GIS 2025: पर्सनल स्टाफ की नो एंट्री, तय जगह पर ही बैठेंगे विधायक, जानिए पूरी डिटेल

GIS 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में पाठशाला लगाएंगे. इस दौरान PM मोदी मंत्री, विधायक और सांसदों की क्लास लेंगे. इस दौरान नेता अपने साथ मोबाइल भी नहीं रख पाएंगे.
modi_ki_pathshala

मोदी की पाठशाला

GIS 2025: PM नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे पर हैं. रविवार शाम को वह मध्य प्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायकों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में होने वाली इस बैठक को ‘मोदी की पाठशाला’ नाम दिया गया है. इस मीटिंग में नेताओं को अपने साथ मोबाइल तक ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. इसके अलावा वह तय जगह पर ही बैठेंगे.

‘मोदी की पाठशाला’

PM नरेंद्र मोदी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में प्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे. ‘मोदी की पाठशाला’ में प्रदेश के 208 नेता शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक PM नरेंद्र मोदी इस दौरान नेताओं से सवाल भी पूछ सकते हैं.

पर्सनल स्टाफ को मंजूरी नहीं

‘मोदी की पाठशाला’ में शामिल होने वाले नेताओं के गनमैन को जाने की परमिशन नहीं है. इसके साथ ही नेता अपने साथ अपना मोबाइल, पीए और स्टाफ भी नहीं ले जा सकेंगे. सभागार परिसर में प्रवेश को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर ऑफिस की साइड से नेताओं को एंट्री मिलेगी. यहां से विधायक, सांसद और पदाधिकारी एंट्री करेंगे, जबकि पीएम मोदी राजभवन की ओर से प्रवेश करेंगे.

विधायकों की बैठक व्यवस्था तय

‘मोदी की पाठशाला’ में शामिल होने वाले नेताओं की बैठक व्यवस्था भी क्रमबद्ध तय की गई है. सभागार में विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से बैठक व्यवस्था की गई है. बैठने का क्रम विधानसभा क्रमांक से तय होगा. सभी नेताओं को यह जानकारी पहले दी जाएगी. वहीं, टेबल और सीट नंबर पहले से तय है.

ये भी पढ़ें- GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, यहां देखिए पूरी डिटेल

जानकारी के मुताबिक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मंच के सामने दो लाइन में 40 कुर्सियां लगाई गई हैं. इसके बाद 32 टेबल लगाई गई हैं. हर टेबल पर सी शेप में पांच-पांच कुर्सियां लगाई गई है. वरिष्ठ मंत्रियों के लिए आगे की दो लाइन तय की गई है.

ज़रूर पढ़ें