GIS 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 पॉलिसी करेंगे लॉन्च, नीतियों से राज्य में निवेश और उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

GIS 2025: इस कार्यक्रम में 60 देशों के उद्योगपति शामिल होंगे. इस समिट के दौरान पीएम प्रदेश की 17 पॉलिसी को लॉन्च करेंगे
GIS 2025: Prime Minister Narendra Modi will launch 17 policies

GIS 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 पॉलिसी करेंगे लॉन्च

GIS 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 24 और 25 फरवरी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया जाएगा. 110 करोड़ रुपये से शहर को सजाया गया है और समिट के लिए तैयार किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में 60 देशों के उद्योगपति शामिल होंगे. इस समिट के दौरान पीएम प्रदेश की 17 पॉलिसी को लॉन्च करेंगे.

24 फरवरी को पीएम पॉलिसी करेंगे लॉन्च

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन यानी 24 फरवरी को पीएम इस समिट का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर पीएम 17 पॉलिसी लॉन्च करेंगे. इन नीतियों का उद्देश्य राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहित करना. निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना है. प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देकर उद्योगों का विकास करना भी है.

ये 17 पॉलिसी लॉन्च की जाएंगी

  1. मध्यप्रदेश उ‌द्योग नीति 2025
  2. मध्य प्रदेश MSME नीति
  3. मध्य प्रदेश एक्सपोर्ट्स प्रमोशन नीति 2025
  4. मध्य प्रदेश लोजिस्टिक्स नीति
  5. मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति
  6. मध्य प्रदेश एनीमेशन, VR, गेमिंग कॉमिक्स और विस्तारित रियलिटी (AVGCXR) नीति 2025
  7. मध्यप्रदेश के जीसीसी (GCC) नीति, 2025
  8. मध्यप्रदेश सेमीकंडक्टर नीति 2025
  9. मध्यप्रदेश ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति 2025
  10. मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025
  11. मध्यप्रदेश पर्यटन नीति 2025
  12. मध्य प्रदेश पम्प हाइड्रो स्टोरेज नीति
  13. मध्य प्रदेश सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन 2025
  14. मध्य प्रदेश विमानन नीति
  15. मध्य प्रदेश नवकरणीय ऊर्जा नीति
  16. मध्य प्रदेश स्वास्थ निवेश प्रोत्साहन नीति
  17. मध्य प्रदेश एकीकृत टाउनशिप नीति

60 देशों के उद्योगपति शामिल होंगे

इस समिट में 60 देशों के उद्योगपति शामिल होंगे. 13 देशों के राजदूत आएंगे. वहीं 8 देशों के हाई कमिश्नर शामिल रहेंगे. 7 देशों के कांसूलेट के अधिकारी समेत 500 NRI रहेंगे. वहीं 25 हजार मेहमान मौजूद रहेंगे. GIS में 6 विभागीय सम्मेलन, 6 कंट्री सेशन एवं 10 सेक्टोरल सत्र आयोजित किए जाएंगे. अब तक 31, 659 रजिस्ट्रेशन हुआ है इनमें से 18,736 को आने की इजाजत हुई है.

ये भी पढ़ें: सामूहिक विवाह का होगा आयोजन, 70 दलित दूल्हे चढ़ेंगे घोड़ी, 9 राज्यों के 256 जोड़े सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे

70 तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे

देश-विदेश से शामिल हो रहे उद्योगपति और निवेशकों को मध्य प्रदेश का स्थानीय खाना परोसा जाएगा. मेन्यू में 70 तरह के व्यंजनों को शामिल किया गया है. इसमें इंदौर के 56 दुकान और सराफा के जायकेदार व्यंजनों को भी जगह मिलेगी. इंदौर के साथ-साथ भोपाल और ग्वालियर के डिशेज भी मेन्यू की शोभा बढ़ाएंगी.

ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी होगी

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई कसर ना रहे, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम होगा. साढ़े 5 हजार जवान तैनात रहेंगे. पहली लेयर में SPG के जवान, दूसरी लेयर में IPS अधिकारी और तीसरी लेयर में मध्य प्रदेश पुलिस के जवान होंगे. IPS अधिकारियों की संख्या 25 होगी.

ज़रूर पढ़ें