GIS: कार्यक्रम स्थल में पर बना अस्थायी अस्पताल, 200 मेडिकल स्टाफ रहेगा तैनात, 50 एंबुलेंस और 2 एयर एंबुलेंस रहेंगी रिजर्व
GIS के लिए 200 मेडिकल स्टाफ और 50 एंबुलेंस रहेगी तैनात
Global Investors Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. कार्यक्रम स्थल पर ही अस्थायी तौर पर अस्पताल का निर्माण किया गया है. किसी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
2 एयर एंबुलेंस भी रहेगी तैनात
अस्थायी तौर पर बनाए गए अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे तैनात रहेगा. 200 से ज्यादा लोगों का स्टाफ मौजूद रहेगा. इसमें नर्स, डॉक्टर, सर्जन, स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे. इसके अलावा 50 एंबुलेंस और 2 एयर एंबुलेंस को भी रिजर्व रखा गया है.
ये भी पढ़ें: GIS में 70 से ज्यादा देसी-विदेशी व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे मेहमान, इंदौर का फेमस दाल-बाफले, भुट्टे का कीस भी शामिल
सरकारी मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों पर रोक
24 और 25 फरवरी को सरकारी मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों पर रोक रहेगी. जेपी अस्पताल, हमीदिया अस्पताल और दूसरे हॉस्पिटल को अलर्ट कर दिया गया है. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ को किसी इमरजेंसी के अलावा अवकाश नहीं मिलेगा.