GIS में 70 देशों के उद्योगपति होंगे शामिल, 7 हजार रजिस्ट्रेशन कैंसिल, 25 हजार मेहमान करेंगे शिरकत
GIS में 60 देशों के उद्योगपति रहेंगे मौजूद, 7 हजार रजिस्ट्रेशन कैंसिल
Global Investors Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को आयोजित किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. 110 करोड़ की राशि खर्च करके शहर को सजाया और संवारा जा रहा है. इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा समेत कई हस्तियां शिरकत करेंगी. 44 देशों के राजदूतों को इनविटेशन दिया गया है.
60 देशों के उद्योगपति शामिल होंगे
इस समिट में 60 देशों के उद्योगपति शामिल होंगे. 13 देशों के राजदूत आएंगे. वहीं 8 देशों के हाई कमिश्नर शामिल रहेंगे. 7 देशों के कांसूलेट के अधिकारी समेत 500 NRI रहेंगे. वहीं 25 हजार मेहमान मौजूद रहेंगे. GIS में 6 विभागीय सम्मेलन, 6 कंट्री सेशन एवं 10 सेक्टोरल सत्र आयोजित किए जाएंगे. अब तक 31, 659 रजिस्ट्रेशन हुआ है इनमें से 18,736 को आने की इजाजत हुई है.
7 हजार रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए गए
सरकारी सूत्रों के अनुसार टारगेट से 50 फीसदी ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने के कारण इनकी स्क्रूटनी की गई. इसमें कंपनी का एनुअल टर्नओवर, इंडस्ट्री, किस सेक्टर में इन्वेस्टमेंट करने की इच्छा और पिछले 5 साल का बैकग्राउंड देखा गया. इस पैमाने पर 7 हजार रजिस्ट्रेशन खरे नहीं उतरे. इसी कारण इन्हें कैंसिल कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: कल भोपाल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बदले रहेंगे कई रूट, जानिए क्या रहेगा ट्रैफिक प्लान
70 तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे
देश-विदेश से शामिल हो रहे उद्योगपति और निवेशकों को मध्य प्रदेश का स्थानीय खाना परोसा जाएगा. मेन्यू में 70 तरह के व्यंजनों को शामिल किया गया है. इसमें इंदौर के 56 दुकान और सराफा के जायकेदार व्यंजनों को भी जगह मिलेगी. इंदौर के साथ-साथ भोपाल और ग्वालियर के डिशेज भी मेन्यू की शोभा बढ़ाएंगी.
ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी होगी
पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई कसर ना रहे, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम होगा. साढ़े 5 हजार जवान तैनात रहेंगे. पहली लेयर में SPG के जवान, दूसरी लेयर में IPS अधिकारी और तीसरी लेयर में मध्य प्रदेश पुलिस के जवान होंगे. IPS अधिकारियों की संख्या 25 होगी.