GIS: कल भोपाल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बदले रहेंगे कई रूट, जानिए क्या रहेगा ट्रैफिक प्लान
GIS: पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के लिए ट्रैफिक प्लान
Global Investors Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 23 फरवरी को भोपाल आएंगे. GIS से एक दिन पहले कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में मध्य प्रदेश के बीजेपी के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. ये चर्चा 2 घंटे तक चलेगी. सरकारी योजनाओं के बारे में सवाल भी पूछेंगे.
24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) होने जा रही है. इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समिट का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए ट्रैफिक में बदलाव रहेगा.
दोपहर 2:30 बजे से यात्री बसों के लिए जो डायवर्सन प्लान बनाया गया है. उसके तहत इंदौर-उज्जैन और राजगढ़-ब्यावरा रूट की यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें, मुबारकपुर बायपास – तिराहा से गांधी नगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहा होकर आ-जा सकेंगी.
शहर के ये इलाके रहेंगे प्रभावित
प्रतिबंधित मार्ग: रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, VIP रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
वैकल्पिक मार्ग : बैरागढ़, एयरपोर्ट और राजगढ़-ब्यावरा की तरफ वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढ़ाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: GIS में PM नरेंद्र मोदी के लिए रहेगी ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी, 5 हजार जवान रहेंगे तैनात
इंदौर-सीहोर के लिए वैकल्पिक मार्ग
सीहोर-इंदौर रूट के वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़ होकर जाएंगे। सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा और एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, अयोध्या बायपास, भानपुर, करोंद चौराहा से जा सकेंगे.
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के दौरान
- सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन (समय दोपहर 15:00 बजे)
- रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछली घर तिराहा से गांधीपार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
- सामान्य दो पहिया, चार पहिया एवं लोकपरिवहन वाहन (समय दोपहर 15:00 बजे)
रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछली घर तिराहा से गांधीपार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
ये भी पढ़ें: कार्यक्रम स्थल में पर बना अस्थायी अस्पताल, 200 मेडिकल स्टाफ रहेगा तैनात, 50 एंबुलेंस और 2 एयर एंबुलेंस रहेंगी रिजर्व
क्या रहेगा वैकल्पिक मार्ग
- रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच. क्यू. तिराहा होते हुये भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे.
- रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
- रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये आवागमन कर सकेगी.