Devi Ahilya Vistaar Samman: गोल्ड-कैश मामले पर जीतू पटवारी ने कहा- सोने के बिस्किट केवल सौरभ शर्मा के नहीं, BJP के नेताओं और मंत्रियों के हैं

Devi Ahilya Vistaar Samman 2025: पटवारी ने आगे कहा कि विधानसभा में कांग्रेस विधायकों द्वारा सांप लेकर प्रदर्शन करने पर जीतू पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र में कई तरह की विधाएं होती हैं. अपनी बात कहने की कई तरह की विधाएं होती हैं
In the gold cash case, Jitu Patwari said that the gold biscuits belong to BJP leaders

गोल्ड कैश मामले में जीतू पटवारी ने कहा कि सोने के बिस्किट बीजेपी के नेताओं के हैं

Devi Ahilya Vistaar Samman 2025: इंदौर मध्य प्रदेश का ही नहीं देश के बड़े शहरों में शुमार है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी होने के नाते इसे मिनी मुंबई के नाम से जाना जाता है. इंडस्ट्रियल एक्टिविटी, स्टार्टअप और आईटी का हब बनता जा रहा है. लगातार सात बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक का मुकाम हासिल करके पूरे भारत में ही नहीं दुनिया में एक अलग स्थान कायम किया है. वेस्ट मैनेजमेंट के मामले में भी अव्वल है. यहां एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया गया है.

ट्रांसपोर्टेशन की बात करें तो ये भारत के बेहतरीन शहरों में से एक है जहां देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, देश के छोटे-बड़े शहरों को जोड़ने वाला प्रमुख रेलवे स्टेशन और आगरा-मुंबई हाईवे पर स्थित राज्य का सबसे बड़ा शहर है. इसे चटोरों का शहर कहा जाता है जहां 100 से ज्यादा नमकीन वेराइटी चखने को मिलती है. इसी कारण इसे नमकीन कैपिटल भी कहा जाता है. मालवा ही नहीं मध्य प्रदेश के ग्रोथ इंजन के बारे में चर्चा के लिए देवी अहिल्या विस्तार सम्मान 2025 का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में कई दिग्गज शामिल हुए. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) से विस्तार न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी (Gyanendra Tiwari) ने बात की.

‘मीडिया के लिए बाहर भी इवेंट करने की जरुरत होती है’

विधानसभा परिसर में कांग्रेस के विधायकों ने नकली सांप लेकर प्रदर्शन किया इस बारे में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत संघर्षों के दौर से गुजरी है. विधानसभा 4 बार हारने के बाद, लोकसभा में भी आशा के विपरीत परिणाम के बाद परिवार का सहयोग और संबल मिला. मध्य प्रदेश का जनता का आदेश हुआ कि विपक्ष की भूमिका निभानी है.

पटवारी ने आगे कहा कि विधानसभा में कांग्रेस विधायकों द्वारा सांप लेकर प्रदर्शन करने पर जीतू पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र में कई तरह की विधाएं होती हैं. अपनी बात कहने की कई तरह की विधाएं होती हैं. सदन के अंदर तथ्यों और तर्कों से अपनी बात कहने का तरीका होता है. मीडिया के लिए बाहर भी इवेंट करने की जरुरत होती है. हमारी मजबूरी होती है कि मीडिया को मसाला दें. इसके लिए हमारे विधायक जो बाहर प्रदर्शन करते हैं वो भी जरूरी है और अंदर सरकार से आंख लड़ाकर लड़ते हैं वो भी जरूरी है.

‘लड़ना है तो कांग्रेस में और डरना है तो बीजेपी में’

राहुल गांधी के बब्बर शेर वाले बयान पर जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी जी ने जो बात कही, जिस संदर्भ में कहा वो गुजरात में कही थी. बीजेपी कई सालों से गुजरात की सत्ता में काबिज है, मध्य प्रदेश में भी सरकार में हैं. कई ऐसे लोग हैं जो कांग्रेस पार्टी के विचारों को पसंद करते हैं लेकिन पर्सनल जिंदगी को लेकर सरकार से अटैच रहते हैं. ऐसे लोग उनकी आवश्यकता सरकार के साथ है. विपक्ष में नहीं है.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जब हमारी सरकार नहीं बनी, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव के बीच का हिस्सा था. जिन्हें सरकार की अपेक्षा थी वो हमें छोड़कर चले गए. इस संदर्भ राहुल गांधी का जो निर्देश सामने आया वो हमने पहले ही अप्लाई कर दिया. लड़ना है तो कांग्रेस में और डरना है तो बीजेपी में.

ये भी पढ़ें: कमला राज अस्पताल में लगी आग, प्रसूता वार्ड में खिड़कियां तोड़कर 56 महिलाओं और नवजातों को निकाला गया

‘सोने के बिस्किट केवल सौरभ शर्मा के नहीं हैं’

सौरभ शर्मा वाले मामले में जीतू पटवारी ने कहा कि किसी व्यक्ति का कोई भी राजनीतिक मत हो, सौरभ शर्मा केस से खुश तो नहीं रह सकता है. ये देश का आम नागरिक भी जानता है कि सोने के बिस्किट केवल सौरभ शर्मा के नहीं हैं. बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों के हैं.

उन्होंने आगे कहा कि सबसे भ्रष्ट राज्यों की सूची में मध्य प्रदेश का स्थान टॉप 3 में आता है. सबसे भ्रष्ट मंत्री किस पार्टी के हैं तो बीजेपी का नाम आएगा. गूगल से पूछो सबसे ज्यादा बलात्कारी किस पार्टी में हैं तो बीजेपी का नाम आता है. ये NCRB का आंकड़ा कह रहा है.

ज़रूर पढ़ें