MP News: इंदौर के रिटायर्ड आबकारी अफसर ने बैंक लॉकर ने उगला सोना! 80 लाख का गोल्ड मिला, दो लॉकर्स फ्रीज

MP News: भदौरिया के बैंक लॉकर से करीब 80 लाख रुपये का सोना मिला है. वहीं एक अन्य बैंक खाते से 5.32 लाख रुपये मिले हैं. भ्रष्ट अधिकारी के दोनों लॉकर्स को फ्रीज कर दिया गया है. लोकायुक्त की टीम को भदौरिया के पास से प्रिंसेस स्काइ पार्क में स्थित जेसी वेंचर्स फर्म में 27.50 लाख रुपये निवेश करने के दस्तावेज मिले हैं.
Dharmendra Singh Bhadoria, a corrupt retired excise officer from Indore.

इंदौर के भ्रष्ट रिटायर्ड आबकारी अफसर धर्मेंद्र सिंह भदौरिया

MP News: इंदौर के भ्रष्ट रिटायर्ड आबकारी अफसर धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के काले कारनामों की लिस्ट बढ़ती जा रही है. हर दिन कोई ना कोई नया खुलासा हो रहा है. अब भदौरिया के बैंक लॉकर से करीब 80 लाख रुपये का सोना मिला है. वहीं एक अन्य बैंक खाते से 5.32 लाख रुपये मिले हैं. भ्रष्ट अधिकारी के दोनों लॉकर्स को फ्रीज कर दिया गया है. लोकायुक्त की टीम को भदौरिया के पास से प्रिंसेस स्काइ पार्क में स्थित जेसी वेंचर्स फर्म में 27.50 लाख रुपये निवेश करने के दस्तावेज मिले हैं.

आय से 829 गुना ज्यादा संपत्ति

धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने 38 साल की सेवा में 829 फीसदी ज्यादा संपत्ति बटोरी. भदौरिया ने आबकारी विभाग में साल 1987 को भर्ती हुए और 2025 में रिटायर हुए. अपने पूरे सेवा काल में भदौरिया ने 18.59 करोड़ की संपत्ति इकट्ठा की, जो आय के अनुपात में 829 गुना ज्यादा है.

10 करोड़ का बंगला, 5 करोड़ का इंटीरियर

लोकायुक्त की टीम की सर्चिंग के दौरान पता चला कि धर्मेंद्र सिंह भदौरिया इंदौर में 10 करोड़ का बंगला बनवा रहा था. इसके इंटीरियर में पांच करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे थे. इसे इटेलियन स्टाइल में तैयार किया जा रहा था. विदेशी सामानों का इस्तेमाल किया जा रहा था. ये बंगला आर्किटेक्ट कंपनी द डिजाइन चैरेट, मालवा काउंटी टाउनशिप में तैयार कर रही है. सर्चिंग के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है कि डिजाइन कंपनी में धर्मेंद्र की बहन अपूर्वा सिंह भदौरिया पार्टनर है.

ये भी पढ़ें: भर्ती परीक्षा के नियमों में महाबदलाव! GATE की तर्ज पर MPESB आयोजित करेगा एलिजिबिलिटी टेस्ट, MPPSC एक साल में कराएगा 5 एग्जाम

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार बंगले में दो से तीन हॉल तैयार किए जा रहे थे. मुख्य हॉल में 22 लाख रुपये से अधिक कीमत का झूमर लगाने की प्लानिंग थी. इसमें एक होम थिएटर लगाए जाने वाला था, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये थी. बंगले में चार बेडरूम, हर कमरे में बालकनी है. इस बंगले की शान बढ़ाने के लिए 1.5 करोड़ का फर्नीचर चीन से इंपोर्ट किया जा रहा था. अकेले प्लॉट की कीमत ही तीन करोड़ रुपये आंकी गई है.

ज़रूर पढ़ें