Indore: ‘कोचिंग और जिम में बहनें सतर्क रहें, नाम बदलकर हो रहा लव जिहाद’, BJP विधायक गोलू शुक्ला बोले- मैं खुद निगरानी कर रहा
BJP विधायक गोलू शुक्ला.
Golu Shukla News: इंदौर में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने रक्षाबंधन के दिन बहनों के नाम संदेश दिया है. गोलू शुक्ला ने कहा कि बहनें कोचिंग और जिम में सतर्क रहें. कोचिंग और जिम जैसी जगहों पर नाम बदलकर लव जिहाद की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. गोलू शुक्ला ने कहा कि लव जिहादियों को जेल पहुंचाएंगे.
‘मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं’
भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि लव जिहाद की घटनाओं से बहनों को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘लव जिहाद को लेकर हम पूरी तरीके से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हमारे विधानसभा में जो भी लव जिहाद की घटना करने की कोशिश करेगा, उसको कानून के हवाले करेंगे. हिंदू बहनों से मैं कहना चाहूंगा, अगर कोचिंग, जिम या अन्य जगहों पर जाएं तो सतर्क रहें. नाम बदलकर लव जिहाद चल रहा है. किसी के भी नाम का ध्यान रखें. अगर कोई ऐसी सूचना मिलती है तो जिम में हमारे लोग हैं, उन्हें सूचना दें. तुरंत कार्रवाई की जाएगी. लव जिहाद करने वालों को तुरंत जेल पहुंचाया जाएगा.’
‘त्योहार के दिन बाल संरक्षण आश्रम आता हूं’
गोलू शुक्ला ने कहा, ‘बाल संरक्षण आश्रम में मैं 20 साल से आ रहा हूं. त्योहार के दिन सबसे पहले सुबह घर से निकलते ही मैं बाल संरक्षण आश्रम आता हूं. मुझे बहुत खुशी होती है. मन प्रसन्न हो जाता है. ये बहुत पवित्र त्योहार है. कलाई पर एक धागा बांधन के बाद ये भाई का कर्तव्य हो जाता है कि बहनों की पूरी सुरक्षा की जाए.’
ये भी पढे़ं: Gwalior हिट एंड रन मामले में ASI परमाल सिंह पर FIR दर्ज, नशे में धुत होकर कार से 6 लोगों को कुचला था
विधायक के बेटे पर मंदिर कर्मचारियों को धमकाने का आरोप
इंदौर विधानसभा क्रमांक-3 से BJP विधायक गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा 20 जुलाई की रात उज्जैन पहुंची थी. तड़के ढाई बजे BJP विधायक महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उनके साथ बेटा रूद्राक्ष भी था. वे भस्मारती में शामिल होने के लिए मंदिर पहुंचे थे. आरोप है कि इसी दौरान रूद्राक्ष ने मंदिर के गर्भगृह में जाने की कोशिश की, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें रोका. जब BJP विधायक के बेटे को अंदर जाने को नहीं मिला तो उन्होंने कर्मचारियों को धमकाया था.