UPSC और MPPSC की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, करें एक टेस्ट पास और पाएं फ्री कोचिंग
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन की ओर से MPPSC और UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को फ्री में कोचिंग दी जाएगी. इसके लिए छात्रों को एक टेस्ट पास करना होगा. ये टेस्ट 24 नवंबर को आयोजित होगा. इस परीक्षा में पास होने वाले 150 छात्रों को कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी.
990 बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन
यह परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित होगी. इस परीक्षा के जरिए उन स्टूडेंट्स का चयन किया जाएगा, जो MPPSC-UPSC की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोचिंग फीस भरने के लिए आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. 150 सीट की कोचिंग के लिए 990 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
दो घंटे की होगी क्लासेस
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस कोचिंग की क्लासेस हमीदिया कॉलेज में लगेंगी. कोचिंग का समय सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रहेगा, जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ टेस्ट भी कराए जाएंगे और इंटरव्यू की तैयारी भी कराई जाएगी. कैंडिड्ट्स का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में जिन छात्रों के ज्यादा नंबर होंगे, उन्हीं छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा. वहीं, अगर कोई छात्र सीट छोड़ता है तो वेटिंग लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Ujjain News: किसान ने निकाली बेटे की अनोखी बारात, इच्छा पूरी करने के लिए खर्च किए 11 लाख
IAS-IPS बच्चों को पढ़ाएंगे
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि भोपाल के हमीदिया ऑर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में दिसंबर से कोचिंग शुरू होगी. यहां छात्रों को IAS-IPS अधिकारी और विषय विशेषज्ञ मुफ्त में कोचिंग देंगे. कोचिंग के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों और कॉलेज के प्रोफेसर्स की भी मदद ली जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसे अफसर जो बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं, वह एक से दो घंटे की रेगुलर क्लास लेंगे. साथ ही विषय विशेषज्ञ भी आकर बच्चों को पढ़ाएंगे.