MP News: अधिकारी-कर्मचारियों को देना होगा संपत्ति का ब्यौरा, जानकारी न देने पर सरकार करेगी सख्त कार्रवाई
MP News: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक फरमान जारी किया है. इसके तहत कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी संपत्ति (Property) का ब्यौरा सरकार को देना होगा. इसी महीने संपत्ति ब्यौरा देना होगा. इसे एनुअल परफॉर्मेंस रिपोर्ट (Annual Performance Report) नाम दिया गया है.
31 जनवरी तक देना होगा ब्यौरा
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार ने ऑनलाइन एनुअल परफॉर्मेंस रिपोर्ट (Annual Performance Report) भरने का फैसला किया है. अब प्रदेश में कर्मचारियों को ऑनलाइन APR जमा करना होगा. APR इसी महीने 31जनवरी को जमा करना होगा.
APR जमा न करने पर होगी
जो अधिकारी और कर्मचारी APR सही समय पर जमा नहीं करेंगे. गलत APR जमा करेंगे. इसके अलावा अस्पष्ट जानकारी देंगे. उन अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पहले किया युवती का शारीरिक शोषण फिर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा, आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज
APR में क्या जानकारियां देनी होंगी?
सरकारी कर्मचारियों को बताना होगा कि वह किस पद पर हैं. उनकी तन्ख्वाह कितनी है. किस जिले में पदस्थ हैं. नौकरी ज्वॉइन करने से पहले अचल संपत्ति कितनी थी. सपंत्ति खरीदते समय उसकी क्या कीमत थी. वर्तमान में क्या कीमत है. इस संपत्ति से कितनी आय होती है इसकी भी जानकारी देनी होगी.
इस फॉर्मेट में जानकारी देनी होगी
सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को हर साल अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होता है. सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से पूरी जानकारी अपने-अपने विभाग की वेबसाइट पर जारी करने के निर्देश दिए थे. जिसके लिए कर्मचारियों को फॉर्मेट में ही पूरी जानकारी देनी होगी.