MP News: दमोह में 100 रुपये के लिए दादी की हत्या कर दी, शराब के लिए पैसे ना मिलने पर नाती ने कुल्हाड़ी से किया वार
सांकेतिक तस्वीर
MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां जबेरा थाना इलाके में महज 100 रुपये के लिए एक नाती ने अपनी बुजुर्ग दादी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. वहीं वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शराब पीने के लिए अक्सर मांगता था पैसे
पूरा मामला जबेरा थाना के अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी के धनेटा गांव का है. जानकारी के मुताबिक रातरानी(60) अपने घर में झाड़ू लगा रहीं थीं. तभी उनका नाती हरि प्रसाद(23) रातरानी के पास पहुंचा. उसने अपनी दादी से 100 रुपये मांगे लेकिन दादी ने देने से मना कर दिया. बार-बार रुपये मांगने पर भी रातरानी ने रुपये नहीं दिए. जिसके बाद हरि प्रसाद ने दादी की गरदन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही रातरानी की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि शराब पीने के लिए नाती अक्सर अपनी दादी से पैसे मांगता था. रातरानी को पता था कि इस बार भी वो शराब के लिए ही पैसे मांग रहा है. इसलिए उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आरोपी ने घटना का अंजाम दिया, उस वक्त बुजुर्ग के पिता और बेटे वहीं पर मौजूद थे. जैसे ही वो बुजुर्ग को बचाने पहुंचे लेकिन उन्होंने तुरंत ही दम तोड़ दिया. फिलहाल पति और बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.