MP News: रतलाम में महिला के लिए मसीहा बनी GRP, ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला पैर, जवानों की सूझबूझ ने बचाई जान, Video

महिला खाने-पीने की चीज लेने उतरी थी. तभी ट्रेन प्लेटफॉर्म से आगे चलने लगी. इसके बाद महिला भी ट्रेन में चढ़ने लगी, लेकिन महिला का पैर फिसल गया.
GRP saved the life of a female passenger at Ratlam railway station.

रतलाम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने महिला यात्री की जान बचाई.

MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर एक महिला के लिए रेलवे पुलिस के अधिकारी और जवान देवदूत बनकर आए. रेलवे स्टेशन पर महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी महिला का पैर फिसल गया. लेकिन मौके पर मौजूद GRP के जवानों ने वक्त रहते ही महिला को ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया और इस तरह महिला की जान बच गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पटरी की तरफ गिरी महिला, GRP बनी फरिश्ता!

पूरा मामला रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 का है. यहां बुधवार को नई दिल्ली मुंबई होली डे एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री यात्रा कर रही थी. तभी महिला खाने-पीने की चीज लेने उतरी थी. तभी ट्रेन प्लेटफॉर्म से आगे चलने लगी. इसके बाद महिला भी ट्रेन में चढ़ने लगी, लेकिन महिला का पैर फिसल गया. महिला यात्री पटरी की तरफ गिर गई. स्टेशन पर जीआरपी की एक महिला पुलिस अधिकारी और दो जवान मौजूद थे. जीआरपी पुलिस की अधिकारी और जवानों ने फौरन ही महिला को पकड़कर खींच लिया जिससे उसकी जान बच सकी.

CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

जीआरपी जवानों की जांबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि जाआरपी की एसएस श्रद्धा ठाकुर, नरेंद्र सिंह राठौर और चंद्रावत स्टेशन पर मौजूद थे, तभी हादसा हो गया. लेकिन समय रहते जीआरपी जवानों ने महिला को संभाल लिया. वहीं घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग जीआरपी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: माध्यमिक शिक्षा मंडल के कर्मचारी अब नहीं कर पाएंगे विरोध और प्रदर्शन, विभाग ने HC में याचिका लगाते हुए लगाया एस्मा

ज़रूर पढ़ें