Guna: हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर पथराव मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, मस्जिद से पत्थरबाजी का आरोप, पुलिस ने कहा- हालात काबू में

Guna: हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर पथराव मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार
Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. शहर के कर्नलगंज में यात्रा पथराव हो गया. इसके बाद माहौल बिगड़ गया. अफरा-तफरी में कई लोग घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने 20 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.
9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर पथराव के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल को अपने नियंत्रण में लिया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया जो जुलूस वहां से निकाला गया, उसकी परमिशन नहीं ली गई थी. एक समुदाय के धार्मिक स्थल के पास रोककर नारेबाजी की गई. दोनों के बीच विवाद की स्थित हो गई.
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जुलूस निकालने के लिए उस एरिया अनुमति नहीं थी. उसके बाद भी वहां जुलूस निकाला गया. वही विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश गुना में शोभा यात्रा निकाली गई. जब ये यात्रा कर्नलगंज इलाके से गुजरी तो विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने जोर-जोर से डीजे बजाया गया. विवाद की स्थिति के बाद पथराव की घटना हुई. इस यात्रा का आयोजन बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा किया जा रहा था. जुलूस इससे यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कहा जा रहा है कि दोनों की तरफ से पथराव हुआ. इसमें कई लोग घायल हो गए.