Guna Violence: शोभा यात्रा पर पथराव के विरोध में हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

गुना: शोभा यात्रा पर पथराव के विरोध में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन
Guna Violence: मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर पथराव के विरोध में हिंदू संगठनों ने सोमवार यानी 14 अप्रैल को जोरदार प्रदर्शन किया. जांच में तेजी और न्याय के लिए नारेबाजी की. शहर के हनुमान चौराहे पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की. जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. घटनास्थल और आसपास के इलाकों के साथ-साथ प्रगदर्शन स्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. विश्व हिंदू परिषद ने आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन की मांग की है.
9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर पथराव के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल को अपने नियंत्रण में लिया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया जो जुलूस वहां से निकाला गया, उसकी परमिशन नहीं ली गई थी. एक समुदाय के धार्मिक स्थल के पास रोककर नारेबाजी की गई. दोनों के बीच विवाद की स्थित हो गई.
ये भी पढ़ें: पानी मांगा तो मिली FIR, महिला और SDM के बीच तीखी बहस का वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला
क्या है पूरा मामला?
शनिवार यानी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश गुना में शोभा यात्रा निकाली गई. जब ये यात्रा कर्नलगंज इलाके से गुजरी तो विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने जोर-जोर से डीजे बजाया गया. विवाद की स्थिति के बाद पथराव की घटना हुई. इस यात्रा का आयोजन बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा किया जा रहा था. जुलूस इससे यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कहा जा रहा है कि दोनों की तरफ से पथराव हुआ. इसमें कई लोग घायल हो गए.