Guna: एंबुलेंस में ऑक्सीजन ना मिलने पर तीन साल के बच्चे की मौत, गुना से भोपाल किया गया था रेफर

Guna News: ब्यावरा सिविल अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर जेके शाक्य ने बताया कि जब बच्ची को लाया गया, तब वह मृत अवस्था में थी
Guna: 3-year-old child dies due to lack of oxygen in ambulance

गुना: एंबुलेंस में ऑक्सीजन ना मिलने से 3 साल के बच्चे की मौत

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना से दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां तीन साल के बच्चे को ऑक्सीजन ना मिलने से उसकी मौत हो गई. बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत में सुधार ना होने पर उसे भोपाल रेफर किया गया. एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से बच्चे की मौत हो गई.

रास्ते में खत्म हुई ऑक्सीजन, बच्ची की बिगड़ी हालत

गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के पटना गांव निवासी हर्षिता कुशवाह (3 साल) को बुखार के चलते गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार यानी 7 मार्च की सुबह जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो डॉक्टर्स ने भोपाल रेफर कर दिया. परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सुबह 6.40 बजे गुना से निकले. राजगढ़ जिले के ब्यावरा से 5 किमी पहले ही एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो गई. परिजनों ने जब एंबुलेंस स्टाफ को बताया, तो उन्होंने दूसरा सिलेंडर चेक किया, लेकिन वह पहले से ही खाली था.

ये भी पढ़ें: International Women’s Day पर सीएम मोहन यादव की सुरक्षा की कमान महिला कर्मियों के हाथ, OSD का जिम्मा संभालेंगी श्रीलेखा श्रोत्रिय

ब्यावरा अस्पताल में एंबुलेंस स्टाफ ने छोड़कर भागा

ऑक्सीजन खत्म होने से बच्ची की हालत और बिगड़ गई. जैसे-तैसे एंबुलेंस ब्यावरा सिविल अस्पताल पहुंची. लेकिन यहां भी लापरवाही देखने को मिली. परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस स्टाफ ने अस्पताल के गेट पर ही बच्ची को उतार दिया. बिना भर्ती कराए भाग गया. यहां तक कि बच्ची का रेफर पर्चा भी अपने साथ ले गया.

परिजन बोले- हमें न्याय चाहिए

ब्यावरा सिविल अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर जेके शाक्य ने बताया कि जब बच्ची को लाया गया, तब वह मृत अवस्था में थी. जांच में पता चला कि उसकी श्वास नली उल्टी फंसी हुई थी. परिजनों की मांग पर शव का पोस्टमार्टम कर जांच के लिए भेज दिया गया है.

मृत बच्ची के दादा ओंकार सिंह कुशवाह ने गुना अस्पताल के डॉक्टर्स, स्टाफ और एंबुलेंस चालक-कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ज़रूर पढ़ें