MP News: गुना पथराव मामले में बीजेपी पार्षद समेत 14 के खिलाफ FIR दर्ज, अब तक 18 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

MP News: गुना पथराव मामले में पुलिस ने बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश उर्फ गब्बर कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही मोनू ओझा,विशाल अन्नोटिया,संजय रघुवंशी उर्फ बग्गा समेत 14 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है

कॉन्सेप्ट इमेज

MP News: मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में हनुमान जयंती (Hanuman Jyanti) के दिन शोभा यात्रा निकाली गई. जब ये शोभा यात्रा शहर के कर्नलगंज से गुजरी तो इस पर पथराव हुआ. इससे इलाके में स्थिति गंभीर हो गई, पथराव हुआ और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बीजेपी पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. अब तक इस मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है.

शोभा यात्रा का आयोजक था बीजेपी पार्षद

गुना पथराव मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. पुलिस ने बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश उर्फ गब्बर कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हनुमान जयंती के दिन निकाली गई शोभा यात्रा का आयोजक बीजेपी पार्षद था. पार्षद पर आरोप है कि तय रूट पर शोभा यात्रा ना निकालकर कर्नलगंज की मस्जिद के सामने से निकाली गई. पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान मस्जिद के सामने तेज आवाज में डीजे बजाए गए. इसी का विशेष समुदाय ने विरोध किया. इसी के बाद विवाद की स्थिति बनी.

पार्षद के अलावा मोनू ओझा,विशाल अन्नोटिया,संजय रघुवंशी उर्फ बग्गा समेत 14 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ये FIR फरियादी इरफान खान ने दर्ज करवाई है. FIR में आरोपी पार्षद द्वारा मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने का जिक्र भी है. इसके अलावा पुलिस से बदसलूकी का मामला भी सामने आ रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में फिर से बारिश का सिस्टम एक्टिव, यूपी-बिहार में लू चलने का अलर्ट, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

‘किसी नहीं बख्शा जाएगा’

ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. पार्षद के खिलाफ एक्शन लेने के लिए भी आईजी ने हरी झंडी दे दी है. उन्होंने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी तनाव से निपटने में अच्छा काम करेगा उसे इनाम दिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

शनिवार यानी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश गुना में शोभा यात्रा निकाली गई. जब ये यात्रा कर्नलगंज इलाके से गुजरी तो विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने जोर-जोर से डीजे बजाया गया. विवाद की स्थिति के बाद पथराव की घटना हुई. इस यात्रा का आयोजन बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा किया जा रहा था. जुलूस इससे यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कहा जा रहा है कि दोनों की तरफ से पथराव हुआ. इसमें कई लोग घायल हो गए.

ज़रूर पढ़ें