Gwalior: पहले डीजे बंद करवाया, फिर दलित की बारात गांव में आने से रोकी, 6 आरोपियों पर मामला दर्ज
ग्वालियर: दलित की बारात में डीजे बजाने से रोका गया
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में पिछोर में डीजे बंद करवाने को लेकर विवाद हो गया. भितरवार से आई एक बारात में जोर-जोर से डीजे बजाया जा रहा था. जिसे बंद करने के लिए कहा गया. इस पर दो पक्षों में कहा-सुनी हो गई. इसके बाद गांव वालों ने बारातियों को पीटा. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
ग्वालियर जिले के भितरवार के कुडपार गांव से बारात पिछोर थाना क्षेत्र के निबी गांव पहुंची. जहां बारात में तेज आवाज में डीजे पर गाने बजाए जा रहे थे. इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया और बंद करने के लिए कहा गया. बारातियों ने इसे करने से मना कर दिया. ग्रामीणों और बारातियों के बीच कहा-सुनी हो गई और विवाद बढ़ गया. बारातियों का आरोप है कि ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की और बारात को आगे जाने से रोका.
पूरे मामले की सूचना पिछोर पुलिस को दी गई. पिछोर थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश दी. इसके बाद बारात को आयोजन स्थल तक पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें: सानौधा में दो पक्षों में विवाद, घरों में लगाई आग और तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव, आंसू गैस के गोले छोड़े गए
पुलिस ने 6 के खिलाफ दर्ज किया मामला
दुल्हन के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे ही बारात गांव में पहुंची तो दूसरे पक्ष के लोगों ने इसे रोकना चाहा. भाई के ही कहने पर पिछोर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.