Gwalior: हाई कोर्ट में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद, वकीलों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में मारपीट

Gwalior News: ग्वालियर हाई कोर्ट में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद हो गया है. वकीलों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. हाई कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
Gwalior: Clash between lawyers and Bhim Army workers over Dr. Ambedkar's statue

ग्वालियर: डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर वकील और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

Gwalior News: मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की ग्वालियर बेंच परिसर (Gwalior Bench) में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा को लेकर गतिरोध बरकरार है. शनिवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता और वकीलों के बीच इसे लेकर झड़प हो गई. पुलिस के बीच-बचाव के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया. इसके दो दिन पहले भी वकीलों के दो गुटों के बीच प्रतिमा को लेकर विवाद हो गया था.

‘यह कोई गली-मोहल्ला नहीं’

बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट के वकीलों ने भीम आर्मी को चुनौती दी थी कि यहां आकर दिखाएं. यह कोई गली-मोहल्ला नहीं है. ये उच्च न्यायालय है. इस पर भीम आर्मी के नेता रूपेश केन अपनी टीम के साथ पहुंचे गए. पुलिस की मौजूदगी में वकीलों ने भीम आर्मी के कार्यकर्ता को पीट दिया. रूपेश केन के साथ भी मारपीट की गई. यह पूरा मामला सिटी सेंटर इलाके में घटित हुआ. पुलिस के बीच-बचाव के बाद पूरा मामला शांत हुआ. हाई कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Seoni: दोहरे हत्याकांड के बाद तनाव, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम, शराब की दुकान में लगाई आग

दो दिन पहले भी हुआ था विवाद

हाईकोर्ट परिसर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. वकीलों के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. एक पक्ष का कहना था कि मूर्ति लगना चाहिए, वहीं दूसरे पक्ष ने कहना था कि मूर्ति नहीं लगना चाहिए. दरअसल, कुछ वकीलों ने पैसे इकट्ठा करके संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर बनवाई थी. इस मूर्ति को हाई कोर्ट के परिसर में लगाने की बात होने लगी. इस पर वकीलों के दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया. विरोध के पीछे दूसरे पक्ष ने कारण बताया कि हाई कोर्ट की अनुमति के बिना न्यायालय के परिसर में कुछ भी नहीं हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें