100 करोड़ की टैक्स चोरी की शिकायत के बाद Eazeego Trip के ठिकानों पर पहुंची IT की टीम, 24 घंटे से रेड जारी
ग्वालियर में IT की रेड
Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से IT (आयकर विभाग) की रेड जारी है. IT की टीम ने एक्शन टैक्स चोरी से जुड़े 16 साल पुराने मामले में लिया है. टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी Eazeego Trip के खिलाफ 100 करोड़ की टैक्स चोरी की शिकायत के बाद ये एक्शन लिया गया है.
ग्वालियर में IT की रेड
आयकर विभाग की टीम ने इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी Eazeego Trip के ठिकानों पर बुधवार को छापा मारा. यहां 24 घंटे से भी ज्यादा समय से रेड जारी है. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है. टीम फर्म से जुड़े दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है.
2008 से जुड़ा हुआ है मामला
जानकारी के मुताबिक मामला 2008 में हुई सर्च से जुड़ा हुआ है. सिंघल परिवार से जुड़े प्रशांत सिंघल और रविंद्र सिंघल हिंदुस्तान और गालव सोसायटी के संचालन से जुड़े हुए हैं. उस समय आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी थी. इस कार्रवाई के बाद विभाग ने एसेसमेंट की कार्रवाई की और अपील के निराकरण के बाद 100 करोड़ से ज्यादा टैक्स की डिमांड निकाली थी.
लंबे समय से भेजे जा रहे थे नोटिस
बताया जा रहा है कि डिमांड की वसूली के लिए आयकर विभाग की ओर से लंबे समय से नोटिस भेज रहा था. इसके बाद भी न तो नोटिस का जवाब दिया जा रहा था और न ही टैक्स की राशि जमा की जा रही थी. ऐसे में IT की टीम पुलिस बल के साथ ऑफिस पहुंची और छापा मारा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के Exit Polls पर बोले CM मोहन यादव- ‘8 तारीख को BJP की जीत तय है’