Gwalior: 10वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों ने किया चक्काजाम, स्कूल में एंट्री ना मिलने से थे नाराज, जानें पूरा मामला

MP Board Exam: ग्वालियर में कंपू रोड पर स्थित शासकीय पद्मा विद्यालय स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां कुछ परीक्षार्थियों को देरी से आने पर एंट्री नहीं दी गई
Gwalior News 10th board students blocked the road

ग्वालियर में 10वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों ने किया चक्काजाम

MP Board: गुरुवार से 10वीं बोर्ड के एग्जाम शुरू हो गए हैं. पहला पेपर हिंदी का था. लेकिन ग्वालियर में परीक्षा अधिकारियों की हठ धार्मिता के चलते 26 छात्र-छात्राओं को आज अपना पहला पेपर नहीं देने नहीं मिला. बच्चों का दावा है कि वह सुबह 8.22 बजे आ गए थे. लेकिन उनको ग्वालियर के शासकीय पद्मा विद्यालय स्कूल में एंट्री नहीं दी गई. उनसे कहा गया कि आप लेट हैं. शहर के कंपू रोड स्थित परीक्षार्थियों ने धरना दिया.

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार से एमपी बोर्ड के 10वीं कक्षा के पेपर शुरू हो गए हैं. ग्वालियर में कंपू रोड पर स्थित शासकीय पद्मा विद्यालय स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां कुछ परीक्षार्थियों को देरी से आने पर एंट्री नहीं दी गई. इसका बच्चों ने विरोध किया और धरने पर बैठ गए. परीक्षार्थियों ने कहा कि जब तक उन्हें एग्जाम नहीं देने दिया जाएगा, तब तक वे यहां से नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ें: स्वच्छता पर रील बनाएं 2 लाख का इनाम पाएं, जानिए कैसे आपकी रील बना सकती है लखपति

परीक्षा केंद्र में 8.45 बजे तक एंट्री है

परीक्षा देने वालों में एक बच्ची ऐसे भी आई है, जो सीधे अस्पताल से बिना डिस्चार्ज के केवल परीक्षा देने के लिए आई हुई है. उसे भी परीक्षा नहीं देने जा रही है. स्कूल शिक्षा अधिकारी का कहना है कि बच्चे लेट आए थे. जिसके कारण उन्हें एंट्री नहीं दी गई है. 8.45 बजे तक बच्चों की परीक्षा सेंटर पर एंट्री है.

बच्चों को दी गई समझाइश

किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया. प्रशासनिक अफसर और जिला शिक्षा अधिकारी भी पहुंचे. यहां सभी ने बच्चों को समझाइश दी. जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को आश्वासन दिया कि बच्चों को आगे परीक्षा देने का मौका मिलेगा. 26 छात्र-छात्राएं आज परीक्षा देने से वंचित हो गए. परीक्षा छूटने से कुछ छात्राएं रोती नजर आईं. अधिकारिक रूप से मानें तो इन बच्चों को जून में परीक्षा देने का मौका मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें