MP News: फिल्मी स्टाइल में मासूम का किडनैप, रात को दूसरे जिले में छोड़ा, पढ़ें 14 घंटे में रेस्क्यू की पूरी कहानी

MP News: ग्वालियर में एक दिन पहले मां की आंख में मिर्ची झोंककर 6 साल के मासूम को किडनैप कर लिया गया था. 14 घंटे से सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शिवाय मुरैना में ईंट-भट्टी के पास मिला, जिसे सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया है.

14 घंटे के ऑपरेशन के बाद मिला शिवाय

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में गुरुवार को फिल्मी स्टाइल में एक 6 साल के मासूम का अपहरण किया गया था. बदमाशों ने मां की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक कर बेटे शिवाय (6 साल) का किडनैप कर लिया था. तुरंत इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. 14 घंटे के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शिवाय सुरक्षित मुरैना में मिल गया है. जैसे ही पुलिस अधिकारी उसे घर लेकर पहुंचे वह तुरंत मां से लिपट गया. इस मामले में CM डॉ. मोहन यादव ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है.

सुबह 8 बजे किडनैप

घटना मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी की है. यहां रहने वाले गुड़-शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी आरती गुरुवार सुबह 8 बजे अपने 6 साल के बेटे शिवाय को स्कूल छोड़ने के लिए घर से बाहर खड़ी थीं. वह स्कूल की गाड़ी आने का इंतजार कर रहे थी. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और आरती की आंखों में मिर्ची झोंककर शिवाय को बाइक में बैठाकर भाग गए.

CCTV में घटना कैद

यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरी घटना सुनकर CCTV खंगाले. CCTV में पूरी घटना कैद होने की वजह से पुलिस को मामले की जांच आगे बढ़ाने में आसानी हुई.

नाकाबंदी कर अलग-अलग टीम रवाना

शिवाय के रेस्क्यू के लिए CCTV फुटेज देखने के बाद तुरंत पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए चारों तरफ नाकाबंदी कर दी. साथ ही अलग-अलग टीम लगाकर बदमाशों की घेराबंदी करने की कोशिश की. IG अरविंज सक्सेना ने बदमाशों पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया.

बीच रोड पर छोड़कर भागे बदमाश

हर ओर नाकाबंदी और घेराबंदी देखकर दोनों बदमाश घबरा गए थे. ग्वालियर पुलिस के साथ-साथ मुरैना में भी पुलिस ने एक्शन लेते हुए नाकाबंदी कर दी थी. इससे घबराकर बदमाश शिवाय को मुरैना जिले के काजी बंसाई गांव में रोड पर भी छोड़कर फरार हो गए. गांव में ईंट-भट्टे के पास ग्रामीणों को बच्चे के रोने की आवाज आई.

रोते हुए मिला शिवाय

जब ग्रामीणों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उसके पास गए और शिवाय से उसके बारे में पूछा. शिवाय ने ग्रामीमों को अपना नाम बताया, जिसके बाद ग्रामीण समझ गए कि यह वही बच्चा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. तुरंत ग्रामीणों ने मुरैना SP को इस बारे में जानकारी दी.

देर रात घर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद मौके पर मुरैना पुलिस पहुंची और इसके बाद ग्वालियर पुलिस टीम को जानकारी दी. देर रात ग्वालियर पुलिस मौके पर पहुंची और शिवाय को वापस लेकर आई.

शिवाय की वापसी पर जश्न

देर रात जब पुलिस शिवाय को लेकर उसके घर पहुंची तो ढोल बजाकर स्वागत किया. साथ ही मुरार कॉलोनी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए. साथ ही जमकर आतिशबाजी भी हुई.

ये भी पढ़ें- दिव्यांग कोटा से अधिकारी तो डांस कैसे कर रही? महिला के वीडियो पर बवाल, MPPSC पर उठे सवाल!

CM मोहन यादव ने कहा- बख्शा नहीं जाएगा

शिवाय की सकुश वापसी पर CM डॉ. मोहन यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे यह बताते हुए संतुष्टि है कि अपहरण हुआ ग्वालियर निवासी सात वर्षीय बालक शिवाय गुप्ता, मुरैना में सकुशल मिल गया है. अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही मैंने DG पुलिस और ADG इंटेलिजेंस को तत्काल आवास बुलाकर पुलिस की कार्रवाई पर विस्तृत जानकारी ली. साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था कि बच्चे को खरोंच भी आई तो अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.’

उन्होंने आगे कहा- ‘पुलिस द्वारा तत्परता से त्वरित कार्रवाई और सघन अभियान चलाकर अपराधियों से बालक को छोड़ने पर मजबूर करने के लिए पुलिस की टीम बधाई की पात्र है. ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. मध्य प्रदेश में किसी भी अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है.’

दो दिन पहले भी की थी कोशिश

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले भी अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के अपहरण की कोशिश की थी. साथ ही मोटरसाइकिल से बदमाश गली में रेकी कर रहे थे, जिसका वीडियो भी सामने आया था. बदमाश पहले से भी प्लान बनाकर आए थे, लेकिन तब सफलता नहीं मिली थी.

ज़रूर पढ़ें