Gwalior: शिवाय अपहरणकांड के मुख्य आरोपी निकले रिश्तेदार, पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

Gwalior News: ग्वालियर आईजी ने एसआईटी का गठन किया है. 16 फरवरी को राहुल कंसाना और बंटी गुर्जर को एक शॉर्ट एनकाउंटर में गिफ्तार कर लिया
Gwalior: The accused in Shivaay kidnapping case turned out to be a relative

ग्वालियर: शिवाय अपहरणकांड के आरोपी निकले रिश्तेदार

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहुचर्चित 7 साल के मासूम शिवाय गुप्ता अपहरण का मामला जोरों-शोरों से चर्चा में है. इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई थी. अब बच्चा सही सलामत अब अपने माता-पिता के पास पहुंच चुका है. लेकिन पुलिस अब एक के बाद आरोपियों को दबोचने में लगी है. बुधवार को ग्वालियर पुलिस ने इस अपहरणकांड के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसने ही अपहरण की साजिश रची थी. इसके साथ ही एक करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने का प्लान बनाया था.

बच्चे का रिश्तेदार निकला आरोपी

मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर ने मासूम शिवाय गुप्ता के अपहरणकर्ता निकले. इन आरोपियों ने शिवाय की मां की आंखों में मिर्च झोंककर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी शिवाय को अपना भांजा मानते थे और बच्चे के परिवार से 40 साल पुराना नाता था. परिवार की एक-एक एक्टिविटी जानते थे. इन्हीं गतिविधियों को ध्यान में रखकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: GIS से पहले पीएम नरेंद्र मोदी विधायकों और सांसदों के साथ करेंगे डिनर, प्रदेश के विकास के विजन पर करेंगे बात

कैसे हुआ शिवाय गुप्ता का अपहरण?

13 फरवरी की सुबह 8.10 बजे शिवाय को उसकी मां घर से स्कूल वैन तक छोड़ने जा रही थी. इस दौरान घर के बाहर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झोंकी और बच्चे शिवाय को छीन कर भाग निकले. अपहरण की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

ग्वालियर रेंज के आईजी ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज जारी किए. 30 हजार का इनाम घोषित किया. भिंड एसपी ने सोशल मीडिया पेज पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया. पुलिस के दबाव में 13 फरवरी की रात 10 बजे मुरैना जिले के काजी बसाई में ईट भट्टे में बच्चा मिला.

ग्वालियर आईजी ने एसआईटी का गठन किया है. 16 फरवरी को राहुल कंसाना और बंटी गुर्जर को एक शॉर्ट एनकाउंटर में गिफ्तार कर लिया. बुधवार यानी 19 फरवरी को ग्वालियर पुलिस ने दो आरोपी मोनू गुर्जर ओर भूरा गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: बालाघाट में नक्सलियों के खिलाफ अभियान, 3 महिला नक्सली ढेर

पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला

अपहरणकांड के मुख्य आरोपी मोनू गुर्जर ओर भूरा गुर्जर ने अपहरण की वारदत को अंजाम देने के लिए राहुल गुर्जर और भोला गुर्जर को 15 दिन तक अपने घर पर रखा. इसके साथ ही हर दिन शिवाय गुप्ता के स्कूल जाने से लेकर घर एक्टिविटी की रेकी की. करीब एक दर्जन से ज्यादा बार अपहरण की रिहर्सल भी कर चुके थे. इस दौरान प्लानिंग में जो कमी आई, उसे पूरा कर फुल प्रूफ योजना तैयार की थी. जिसके बाद 13 फरवरी को अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. आज उसी स्थान पर आज ग्वालियर पुलिस ने इनका जुलूस निकाला.

मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया

ग्वालियर पुलिस ने शिवाय अपहरणकांड में 7 लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें से दो आरोपियों को मुरैना पुलिस शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं अपहरणकांड के मुख्य सजिशकर्ता रिश्ते में मामा लगने वाले मोनू गुर्जर ओर भूरा गुर्जर को आज गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही अब वो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ज़रूर पढ़ें