Gwalior: डॉग बाइट के बढ़ते मामले पर हरकत में आया जिला प्रशासन, कलेक्टर ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का पालन करेंगे
ग्वालियर में डॉग बाइट के बढ़ते मामले के बाद हरकत में आया प्रशासन
MP News: ग्वालियर (Gwalior) में शहर की सड़कों पर घूमकर राहगीरों को शिकार बनाने वाले स्ट्रीट डॉग जानलेवा बन गए हैं. यह आवारा कुत्ते रोज 100 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. कुछ दिन पहले एक सात साल के मासूम पर हमले की दिल दहलाने वाली खबर विस्तार न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद अब शासन और प्रशासन पर असर हुआ हैं. बढ़ते डॉग बाइट के मामले में प्रशासन हरकत में आया है. इसको लेकर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने कहा हैं कि कुत्तों को पकड़ने और नसबंदी करने वाले सेंटर अब शहर में विधानसभावार स्थापित किये जायेंगे.
पिछले कुछ दिनों में डॉग बाइट के मामले बढ़े
पिछले कुछ दिनों से शहर में आवारा कुत्ते लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. दो दिन पहले डॉग बाइट की एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. कुत्तों ने राम कृष्ण आश्रम मे पढ़ने वाले 7 वर्षीय मासूम पर मंदिर जाते समय हमला कर दिया था. इन आवारा कुत्तों के झुंड ने पन्ना के निवासी मासूम रविकांत पटेल नामक छात्र पर हमला किया था. जिससे उसके शरीर पर 17 गहरे जख्म आए. 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर्स रवि की जान बचा सके. रवि के जख्मों पर 107 टांके लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें: सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म की साइन
हर विधानसभा में खोले जाएंगे नसबंदी केंद्र
शहर में स्ट्रीट डॉग्स के बढ़ते आतंक की खबर विस्तार न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से दिखाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. इस मामले पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने घटना को बहुत दुखद बताते हुए तत्काल इस मामले पर नगर निगम अफसरों के साथ बैठक की है. उन्होंने कहा कि डॉग पकड़ने और नसबंदी को लेकर हमें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करना होता है. इस समय डॉग का ब्रीडिंग पीरियड होने से वे बहुत एग्रेसिव होते हैं. ऐसे मे लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत हैं. लोग घूमते समय उनसे छेड़छाड़ न करें.
कलेक्टर ने आगे कहा कि इसके अलावा प्रशासन स्तर पर भी हम कुछ कदम उठाने जा रहे हैं. हमारा एबीसी सेंटर अभी फुल केपेसिटी मे रन कर रहा हैं. अभी ये सिर्फ एक हैं अब हम इसे चारों विधानसभा क्षेत्र में खोलने की प्रक्रिया शुरू करेंगे ताकि ज्यादा काम हो सके.