Gwalior: बिजली चोरी करने वाले का नाम बताइए और इनाम पाइए, जानिए क्या है बिजली विभाग की ये स्कीम?
फाइल इमेज
Gwalior: मध्य प्रदेश में बिजली चोरी पकड़वाइए और उचित इनाम पाइए. बस आपको अपने पड़ोसी की शिकायत करनी होगी, जो अवैध तरीके से बिजली चोरी कर रहा है. जो शख्स बिजली चोरी की शिकायत करेगा उसे इनाम दिया जाएगा. बिजली चुराने वाले आरोपी से जो वसूली की जाएगी उसका 10% चोरी की सूचना देने वाले को इनाम के तौर पर दिया जाएगा. जानिए बिजली विभाग की इनफॉर्मर स्कीम के बारे में-
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के गृह नगर ग्वालियर में रोज तकरीबन बिजली चोरी की 500 से अधिक शिकायतें आ रही हैं, जिससे बिजली विभाग भी हैरान है. अब इस बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली बिजली विभाग ने अनोखी स्कीम निकाली है. अगर कोई भी व्यक्ति अपने पड़ोसी या आसपास में किसी अन्य व्यक्ति की अवैध तरीके से बिजली चोरी करने की शिकायत करता है तो विजिलेंस टीम मौके पर जाएगी. शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई करेगी. कार्रवाई के दौरान, जो जुर्माना की राशि तय की गई है उसकी 5 फीसदी राशि शिकायतकर्ता को तत्काल उसके खाते में डाल दी जाएगी. इसके बाद जुर्माने की पूरी राशि जमा होने के बाद बाकी 5 फीसदी इनाम की राशि भी खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
जानें इनफॉर्मर स्कीम की खासियत
इस इनफॉर्मर स्कीम की खास बात ये है कि सूचना देने वाले की पहचान और जानकारी गुप्त रहती है.
बिजली चोरी की कैसे शिकायत कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको बिजली विभाग की इनफॉर्मर स्कीम की वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर बिजली चोरी का स्थान और अपना नाम, पता अपने खाते की डिटेल डालनी होगी.
- यह पूरी जानकारी मध्य वितरण के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचेगी.
- वहां से सीधे क्षेत्रीय विजिलेंस टीम के पास जानकारी आएगी, जिसमें आपका नाम पता मोबाइल नंबर गुप्त रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- MP में गांव-गांव के दांव की लड़ाई, ‘हिंदू-मुस्लिम ग्राम’ पर सियासत गरमाई
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के गृह नगर ग्वालियर में इस इनफॉर्मर स्कीम के जरिए 1 महीने में लगभग 100 से 200 बिजली चोरी की शिकायत आ रही है, जिन पर बिजली विभाग कार्रवाई कर रहा है.