दिग्विजय सिंह पर भड़के मिर्ची बाबा, बोले- जेल से बाहर आने पर मेरा साथ नहीं दिया, राजनीति से संन्यास ले रहा हूं
मिर्ची बाबा ने राजनीति से संन्यास लेने का किया ऐलान
Mirchi Baba On Congress: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है. कांग्रेस और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग अधर्मी हैं. उन्होंने आगे कहा कि राजनीति से बिल्कुल मोहभंग हो गया. राजनीति करेंगे ही नहीं.
‘मैं अकेला संत जिसने कांग्रेस के लिए प्रचार किया’
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद ने बड़ा ऐलान करते हुए राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिनको पूरे भारत वर्ष में राजा के नाम से जाना जाता है. ये बड़ी खुशी की बात है. जब मुझे बाइज्जत बरी किया गया तो इन सभी को बोलना चाहिए था. लेकिन इन सभी के मुंह में पना ठुक गया. ये सभी धर्म विरोधी हैं. हम कभी भी राजनीति नहीं करेंगे. राजनीति से बिल्कुल मोहभंग हो गया. राजनीति करेंगे ही नहीं.
उन्होंने कहा कि मैं अकेला संत हूं. जिसने कांग्रेस के लिए प्रचार किया. लेकिन ये मेरे नहीं हुए.
कमलनाथ ने दिया था राज्यमंत्री का दर्जा
साल 2018 में जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सीएम कमलनाथ बनाए गए. पूर्व सीएम ने मिर्ची बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. धर्म से जुड़े विभाग का सर्वेसर्वा बनाया था. वहीं साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची का यज्ञ किया था. उन्होंने उस समय कहा था कि दिग्विजय हारते हैं तो जल समाधि ले लूंगा. लेकिन दिग्विजय भोपाल लोकसभा सीट से हार गए. फिर अपने ही बयान से पलट गए. साल 2023 में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.
रेप के आरोप में जेल भी गए
साल 2022 में रायसेन की एक महिला ने भभूति खिलाकर बाबा पर रेप करने का आरोप लगाया था. केस दर्ज होने के बाद उन्हें भोपाल सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद वे 13 महीने तक जेल में रहे.