Gwalior News: नगर निगम का जीवाजी विश्वविद्यालय पर एक्शन, 24 करोड़ के ऑडिटोरियम को बताया अवैध, थमाया 13.52 करोड़ का नोटिस
MP News: ग्वालियर नगर निगम ने जीवाजी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम को अवैध घोषित कर दिया है. ऑडिटोरियम 4 साल पहले बनाया गया था. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को नोटिस दिया है. जीवाजी विश्वविद्यालय के अलावा IITTM पर भी कार्रवाई की गई है.
24 करोड़ रुपये की लागत से बना है ऑडिटोरियम
जीवाजी विश्वविद्यालय में 24 करोड रुपये की लागत से 4 साल पहले बना भव्य अटल ऑडिटोरियम अवैध घोषित किया है. नगर निगम ने बिना परमिशन लेकर बनाए अटल सभागार को घोषित अवैध घोषित करने का नोटिस दिया है. इसके साथ ही तोड़ने के लिए 7 दिन का वक्त दिया है. इसके अलावा नगर निगम ने दूसरी बड़ी कार्रवाई भारतीय यात्रा एवं पर्यटन संस्थान (IITTM) पर भी की है. IITTM की ओर से 2.09 करोड़ जमा नहीं करने पर संस्थान के सभागार को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Ujjain में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया; महिदपुर मामले में FIR का मामला
विश्वविद्यालय पर नगर निगम का 13.52 करोड़ बाकी
ग्वालियर नगर निगम लगातार वसूली अभियान चला रहा है. इस दौरान सबसे बड़ी कार्रवाई जीवाजी विश्वविद्यालय पर की है. नगर निगम ने बिना परमिशन लेकर बनाए गए अटल सभागार को अवैध घोषित करने और जीवाजी विश्वविद्यालय में अग्नि सुरक्षा की NOC नहीं लेने पर नगर निगम के द्वारा नोटिस दिया गया है. बताया गया है कि जीवाजी विश्वविद्यालय पर नगर निगम का लगभग 13.52 करोड रुपये सेवा प्रभार शुल्क बकाया है. जिसे चुकाया नहीं गया है.
ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव ने बताया है कि जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार को लेकर एक नोटिस दिया है. वह अवैध निर्माण से संबंधित है जीवाजी विश्वविद्यालय ने अटल सभागार बनाने से पहले निर्माण की अनुमति नहीं ली थी. इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा के लिए NOC भी नहीं ली थी.
सभागार में राजनीतिक कार्यक्रम में होते हैं
ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय कैंपस में बने सभागार में लगातार राजनीतिक पार्टियों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जीवाजी विश्वविद्यालय ने अग्नि सुरक्षा के लिए इसमें NOC क्यों नही ली? इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं यहां पर आने वाले VVIP लोग और आम लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.