Gwalior News: शादी के 4 साल बाद भी पत्नी के साथ नहीं रहता था पति, हकीकत जानकर उड़ गए पत्नी के होश
MP News: अभी तक आपके सामने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना, पति से मारपीट, नशेड़ी पति, और ससुराल मे अत्याचार,जैसे मामले सुनने में आए होंगे. ग्वालियर से ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसको सुनकर आप सभी लोग दंग हो जाएंगे. पुलिस थाने में एक महिला शिकायत करके कहा कि उसका पति किन्नरों की तरह रहता है और बाजार में जाकर पैसे मांगता है.
क्या है पूरा मामला?
महिला ने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में हुई. इसके बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसके पति ने साथ में रहने से मना कर दिया. पति ने कहा कि उसका इलाज चल रहा है. पति का कहना मानकर पत्नी अलग रहने लगी. जब बहुत समय बीत गया. पत्नी ने साथ रहने की जिद्द करने के बाद भी पति साथ रहने को राजी नहीं हुआ.
जब पत्नी ने ज्यादा जिद की तो ननद यानी पति की बहन ने पति के कमरे में कब्जा कर लिया. ननद पति के कमरे रहने लगी. ससुराल पक्ष ने पीड़ित महिला से दहेज मांग कर दी.दहेज में 2 लाख रुपये और स्कूटर मांगने लगे. इसके बाद पीड़ित महिला को घर से बाहर निकाल दिया.
ये भी पढ़ें: MP Congress की बड़ी बैठक आज से शुरू, लेकिन नहीं पहुंचे दिग्गज नेताओं समेत 12 सदस्य, क्या है इसके मायने?
‘औरतों की तरह कपड़े पहनता था पति’
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जब एक दिन वह बाजार कुछ खरीददारी करने गई थी. जब घर लौटी तो उसने अपने पति को एक ऐसे रूप में देखा जिसकी कल्पना कभी कोई पत्नी नहीं कर सकती थी. महिला का कहना है कि उसका पति महिलाओं के वेश में उन्हीं की तरह गहने पहनकर किन्नरों के साथ में था. इस बात को लेकर दोनों के बीच जब विवाद हुआ तो पति का कहना था कि वह इवेंट का काम करता है तो कई बार उसे उस तरह का वेश भी रखना पड़ता है. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी है.
मेरे साथ मारपीट करते थे- पीड़ित महिला
विवाहिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके ससुराल वालों का व्यवहार पूरी तरह बदल गया. छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा. कई बार उसे खाना तक नहीं दिया जाता था. पीड़ित महिला ने कहा कि इतना ही नहीं, उसके साथ कई बार मारपीट भी की गई. जिसका विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की और जब वह बीमार हो गई तो उसे उसके मायके छोड़ दिया जाता था.
साल 2020 में हुई थी शादी
ग्वालियर के ही एक परिवार में महिला की शादी साल 2020 में हुई थी. शादी में लाखों रुपये दहेज और सामान दिया गया था. शादी के 4 साल बाद पति ने पत्नी से किसी तरह के संबंध नहीं रखे थे.