Gwalior News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवाय के घर पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात, बोले- बहुत वीर हो तुम

Gwalior News: शिवाय के अपहरण की खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशासन को कड़ी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे
Union Minister Jyotiraditya Scindia met the family members of Shivaay Gupta

शिवाय गुप्ता के परिजनों से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की मुलाकात

Gwalior News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Cabinet Minister Jyotiraditya Scindia) ने शनिवार यानी 22 फरवरी को शिवाय गुप्ता (Shivaay Gupta) और उसके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने शिवाय से कहा कि बहुत वीर हो तुम, सच में अपने नाम भगवान शिवा के अनुरूप हो. 13 फरवरी को शिवाय का अपहरण ग्वालियर के सीपी कॉलोनी से कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस की तत्काल कार्रवाई के बाद उसे बचाया गया.

‘अपराध के खिलाफ उठाएंगे हर संभव कदम’

शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर प्रवास के दौरान शिवाय गुप्ता के घर पहुंचे. जहां उन्होंने शिवाय के माता-पिता से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस और प्रशासन की तत्परता की भी सराहना की.

उन्होंने शिवाय के माता-पिता को सांत्वना देते हुए कहा कि आपका बच्चा गहरे आघात से गुजरा है, सब कुछ धीरे-धीरे संभालें. कैबिनेट मंत्री ने विशेष रूप से मां को सलाह दी कि वह धैर्य रख कर, बेटे को कुछ समय बाद धीरे-धीरे सामाजिक होने दें. जिससे वह अपने इस कठिन अनुभव से उबर सके.

ये भी पढ़ें: GIS में PM नरेंद्र मोदी के लिए रहेगी ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी, 5 हजार जवान रहेंगे तैनात

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश

शिवाय के अपहरण की खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशासन को कड़ी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने शिवाय के परिजनों से फोन पर बात की थी. उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था.

क्या है शिवाय के अपहरण की पूरी कहानी?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में 13 फरवरी को सीपी कॉलोनी से 6 साल के शिवाय का अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया. शिवाय की मां उसे स्कूल वैन तक छोड़ने के लिए जा रही थी. इसी बात दो बाइक सवार पीछे से आए और मां की आंखों में मिर्ची झोंकी और शिवाय को ले गए. इस मामले में ग्वालियर एसपी सौरभ ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों को कुतवार रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है.

ज़रूर पढ़ें