Gwalior: बाबा बागेश्वर को युवक ने दी भद्दी गालियां, फेसबुक पर शेयर किया वीडियो, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
ग्वालियर के युवक ने वीडियो बनाकर दी बाबा बागेश्वर को भद्दी गालियां
MP News: ग्वालियर के पनिहार गांव में रहने वाले आदिल हुसैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बाबा बागेश्वर को आपत्तिजनक बातें कहते नजर आ रहा है. हिंदू संगठनों ने इस वीडियो को लेकर आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक आदिल हुसैन नाम से अकाउंट है. इस अकाउंट से एक शख्स ने एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वो आपत्तिजनक बातें कहता नजर आ रहा है. इसके साथ ही बाबा बागेश्वर को भद्दी गालियां भी देता नजर आ रहा है.
अकाउंट में एड्रेस कैलीफोर्निया लिखा
जिस फेसबुक अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया गया, उसके अकाउंट में कैलिफोर्निया का रहने वाला लिखा हुआ है. इस अकाउंट में उसने खुद को अमेरिका के कैलिफोर्निया का रहने वाला बताया. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का पासआउट भी बताया है. आरोपी के अकाउंट पर 1.5 हजार से ज्यादा फ्रेंड्स हैं और 65 पोस्ट जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: एग्जाम की टेंशन और स्ट्रेस…तुरंत लगाएं कॉल, मिलेगा समाधान, एमपी बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पनिहार गांव के लोगों ने पहचाना
फेसबुक पर इस वीडियो के पोस्ट किए जाने के बाद ग्वालियर के पनिहार गांव के ग्रामीणों
ने उसे पहचान लिया. इसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस थाने में जाकर हंगामा किया. हिंदू संगठनों ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की और जमकर नारेबाजी भी की.