MP News: आंबेडकर पर विवादित टिप्पणी के बाद सुलग रहा ग्वालियर! सवर्ण और दलित वर्ग आमने-सामने
आंबेडकर पर विवादित टिप्पणी के बाद दलित और सवर्ण समाज आमने-सामने.
MP News: मध्य प्रदेश का ग्वालियर-चंबल फिर सुलग रहा है. ग्वालियर साल 2018 की तरह ही सुलग रहा है. जब SC-ST और सवर्ण आंदोलन में 7 में लोगों की मौत हो गयी थी. अब वैसी ही स्थिति ग्वालियर-चंबल में बन रही है. जहां दोनों वर्ग एक-दूसरे को ललकार रहे हैं. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के बयान के बाद से माहौल गर्माया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि आंबेडकर गंदा आदमी है. मैं सौ बार कहूंगा, उससे ज्यादा गंदा व्यक्ति भारत के लिए कोई नहीं हो सकता. जिसने पूरे भारत को विभाजित कर दिया. वह संविधान निर्माता नही था. वहीं अनिल मिश्रा के बयान पर दलित नेता ओर कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया कह रहे हैं. जो काम बीजेपी और RSS नहीं कर पा रही थी, वो अनिल मिश्रा जैसे वकीलों से करवा रही है. लेकिन अब हिंसा जैसा माहौल बना रहा है, वहीं बीजेपी पूर्व सांसद कहते हैं कि बयान की जितनी भर्त्सना की जाए उतना कम है, लेकिन उन लोगों पर भी FIR होना चाहिए, जो हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं.
आंबेडकर मूर्ति लगाने को लेकर विवाद
ग्वालियर-चंबल अब आंबेडकर बनाम बीएन राव हो रहा है. क्योंकि एक वर्ग आंबेडकर की मूर्ति लगाने के पक्ष में खड़ा हुआ है, जबकि दूसरा विरोध विरोध कर रहा. सर बीएन राव की मूर्ति हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच लगाना चाहता है. हालंकि आंबेडकर की मूर्ति लगाने की पहली कोशिश 15 मई को हुई थी. लेकिन सवर्ण पक्ष के विरोध के बाद मूर्ति स्थापित नहीं हो सकी. जिसको लेकर दलित समाज आंदोलन कर रहा है, तो वहीं सवर्ण पक्ष का रक्षक मोर्चा अब सर बीएन की मूर्ति लगवाना चाहता है. जिसके लिए वो एक पार्क में बकायादा भूमिपूजन कर चुका है. वहीं दो दिन पहले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के बयान के बाद से माहौल गरमा गया है. वो कह रहे हैं, अंबेडकर गंदा आदमी है, मैं सौ बार कहूंगा, उससे ज्यादा गंदा व्यक्ति भारत के लिए कोई नहीं हो सकता. इसके साथ ही अनिल मिश्रा ने आंबेडकर को लेकर कई और विवादास्पद बातें कही हैं. अनिल मिश्रा के साथ रक्षक मोर्चा भी खड़ा हो गया है.
ये भी पढे़ं: MP News: ’90 परसेंट IAS जिले में BJP का बाजा बजाते हैं’, जीतू पटवारी बोले- सुधर जाएं, समय एक जैसा नहीं रहता
अनिल मिश्रा पर FIR दर्ज
ग्वालियर-चंबल का माहौल बिगड़ता देख, ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने पहले अनिल मिश्रा को नोटिस दिया, फिर सोमवार देर रात उनके बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली है. जिसके बाद, अनिल मिश्रा अपने साथी एडवोकेट, सवर्ण समाज के नेताओं और रक्षक मोर्चे के साथ एसपी ऑफिस में गिरफ्तारी देने पहुंच गए. इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला भी पहनाई, लेकिन पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी लेने से इंकार कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर का कहना है, जब उन्हें जरूरत होगी, तभी गिरफ्तार किया जाएगा.