MP News: ग्वालियर में फिर धंसी सड़क, माधवराव सिंधिया की मूर्ति के पास हुआ गड्ढा, दिखी सुरंग
ग्वालियर: फिर धंसी सड़क, पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की मूर्ति के पास दिखा गड्ढ़ा
MP News: ग्वालियर में सड़क धंसने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर शहर की प्रमुख सड़क में गड्ढा हो गया है. इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के पास रोड पर गड्ढा हो गया है. गड्ढ़ा होने के बाद नीचे मौजूद सुरंग को साफ-साफ देखा जा सकता है. ये गड्ढा करीब 10 फीट गहरा बताया जा रहा है. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई. इसके बाद गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार के हादसे बचा जा सके.
12 दिनों में 10 बार धंसी थी सड़क
ग्वालियर की चेतकपुरी सड़क देश में चर्चा का विषय रही. इसे महल रोड के नाम से भी जाना जाता है. ये सड़क 12 दिनों में 10 बार धंस चुकी है. दरअसल, जून के महीने में 19 करोड़ रुपये की लागत से वॉटर ड्रेन प्रोजेक्ट के तहत माधव नगर से चेतकपुरी के बीच लगभग 4.30 करोड रुपये की सड़क बनाई गई, जिसे महल रोड भी कहा जाता है. यह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल के बगल से होकर गुजरती है.
झांसी रोड़ पर हुआ था गड्ढा
ग्वालियर की झांसी रोड पर 24 अगस्त को भी सड़क धंस गई थी. इस हादसे में एक ईंटों से भरा ट्रक फंस गया था. ट्रक को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. झांसी रोड़ के आसपास का एरिया शहर के पॉश इलाकों में आता है. इस घटना की वजह से यातायात भी बाधित रहा था. ये घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही थी.