Gwalior Tourism Conclave: 3500 करोड़ रुपये के मिले निवेश प्रस्ताव, सीएम मोहन यादव बोले- 100 करोड़ से राजा मानसिंह के महल का होगा जीर्णोद्धार

Gwalior Tourism Conclave: सीएम ने कहा कि यह कॉन्क्लेव 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 'मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट' की तैयारियों का हिस्सा है. टूरिज्म सेक्टर के लिए यह महत्वपूर्ण होगा. मुरैना जिले को अनेक सौगातें मिलेंगी
Gwalior Tourism Conclave, investment proposals worth Rs 3500 crore received

ग्वालियर टूरिज्म कॉन्क्लेव

Gwalior Tourism Conclave: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 30 और 31 अगस्त को टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. दो दिन चले इस कॉन्क्लेव में कई निवेशक शामिल हुई, जिन्होंने में एमपी के टूरिज्म सेक्टर में निवेश की इच्छा जाहिर की है. मध्य पर्यटन विभाग ने डिजिटल प्रचार के लिए चार एएमओ भी साइन किए हैं. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर,कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी समेत कई लोग शामिल हुए.

3500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

कॉनक्लेव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया को देश की विरासतों और पर्यटन केंद्रों के बारे में बता रहे हैं. वे ‘मेक इन इंडिया’, ‘मेड इन इंडिया’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान के जरिए देश के नागरिकों को स्वदेशी से स्वाबलंवन की ओर प्रवृत्त कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ग्वालियर की रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में उद्योगपति सचिन गुप्ता ने 1000 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा अन्य निवेशकों एवं उद्योग समूहों की ओर से कुल 3500 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव राज्य सरकार को इस कान्क्लेव के माध्यम से मिले हैं.

अगले महीने आयोजित होगा एमपी ट्रैवल मार्ट

सीएम ने कहा कि यह कॉन्क्लेव 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली ‘मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट’ की तैयारियों का हिस्सा है. टूरिज्म सेक्टर के लिए यह महत्वपूर्ण होगा. मुरैना जिले को अनेक सौगातें मिलेंगी. मुरैना के पीपरसेरा औद्योगिक प्रक्षेत्र में करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से हाइड्रोजन कारखाने का शिलान्यास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: MP News: प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला बनाए गए अपर मुख्य सचिव, वर्तमान विभाग में ही दिया गया प्रमोशन

राजा मानसिंह के महल का होगा जीर्णोद्धार

इस कॉन्क्लेव में सीएम ने बताया कि ग्वालियर किले में स्थित राजा मानसिंह के महल का जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजा मानसिंह महल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए इंडिगो कंपनी द्वारा अपने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी फंड (सीएसआर कोष) से 100 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं. पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने 7 निवेशकों को एलओए जारी किये गए.

ज़रूर पढ़ें