‘निर्वस्त्र करके ना घुमाया तो नाम बदल देना…’, बीजेपी नेता ने दी धमकी, महिला ने दर्ज करवाया था रेप का केस
बीजेपी नेता मुक्तेश जैन
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला ने बीजेपी नेता मुक्तेश जैन पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. जब पीड़िता महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई तो बीजेपी नेता ने धमकी देते हुए कहा कि उसे निर्वस्त्र करके ना घुमाया तो मेरा नाम बदल देना. ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
‘शादी का झांसा देकर किया रेप’
पीड़ित महिला ग्वालियर में गोल्ड-सिल्वर जूलरी की दुकान चलाती है. दोनों के बीच मुलाकात उधार और लेन-देन के दौरान हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच पहचान बढ़ी. महिला ने बताया कि उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने. पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि 31 मई को आरोपी मुक्तेश जैन उसके घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने सोमवार को न्यायालय जाकर बयान दर्ज करवाया है.
शिकायत के बाद आरोपी का वीडियो आया सामने
पुलिस थाने में शिकायत के बाद आरोपी मुक्तेश जैन का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में आरोपी महिला को धमकी दे रहा है. मूंछों पर ताव देकर आरोपी धमकाते नजर आ रहा है और कह रहा है कि अगर उसे निर्वस्त्र करके न घुमाया तो मेरा नाम बदल देना. एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: Cough Syrup Deaths: एमपी में बच्चों की मौत का आंकड़ा 19 पहुंचा, नागपुर में भर्ती मरीजों का खर्च उठाएगी सरकार
कई बड़े नेताओं के साथ फोटो
आरोपी मुक्तेश जैन ग्वालियर में ग्रामीण व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक के पद पर था. शिकायत दर्ज होने के बाद पार्टी ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है. एक पोस्टर सामने आया है जिसमें वह केंद्रीय मंत्री, पूर्व सीएमी और राज्य मंत्री समेत कई बड़े नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि पार्टी के बड़े नेताओं के संपर्क में आने के बाद उसे ग्रामीण व्यापार प्रकोष्ठ का सहसंयोजक बनाया गया था.