Harda Blast: हरदा ब्लास्ट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 6 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे  

Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री में हादसे के बाद पुलिस ने लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए सर्च आपरेशन चला रखा था.
harda blast

हरदा ब्लास्ट

Harda Blast: हरदा में हुए ब्लास्ट के मामले में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्लास्ट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में फैक्ट्री मालिक और उसके भाई को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी. अब छठे आरोपी को भी पुलिस ने देवास के खातेगांव से गिरफ्तार किया है. 

सीएम ने सख्त कार्रवाई के दिए हैं निर्देश 

बीते दिनों हरदा में अवैध फटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. अवैध फैक्ट्री में हुए धमाके से 11 लोगों की जान चली गई थी. वहीं सैकड़ों लोग धमाके की चपेट में आकर घायल हो गए थे. हादसे के बाद पीएम समेत सीएम और सरकार ने दुख जताया था. हादसे के बाद सीएम मोहन यादव खुद हरदा पहुंचे थे. वहीं उन्होंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात भी की थी. जिसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन भी किया है. 

पूरे मामले को लेकर सीएम यादव लगातार सख्ती बरत रहे हैं. उन्होने सुरक्षा अधिकारियों को इससे जुड़े आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वसन दिया था, जिसके बाद सक्रियता से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. अब तक पुलिस कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी. वहीं अब पुलिस को एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलती मिली है. 

ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में सागर सहित तीन जगहों पर खुलेंगी नई यूनिवर्सिटी, उच्च शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी

एक और आरोपी चढा पुलिस के हत्थे 

पटाखा फैक्ट्री में हादसे के बाद पुलिस ने लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए सर्च आपरेशन चला रखा था. इसके बाद फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल को राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था, वो हाइवे के रास्ते दिल्ली होकर नेपाल भागने की तैयारी में था. लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया था. पूरे मामले में दो अन्य आरोपियों सोमेश अग्रवाल और रफीक खान से पूछताछ जारी है. अब एक और गिरफ्तारी के बाद 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.

ज़रूर पढ़ें