MP News: कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, राजस्थान के हरीश चौधरी मध्य प्रदेश के प्रभारी बनाए गए
हरीश चौधरी मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनाए गए
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए पार्टी ने प्रदेश प्रभारी को बदल दिया है. भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) की जगह हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) को नया प्रभारी बनाया गया है. शुक्रवार यानी 14 फरवरी की देर शाम कांग्रेस ने 9 सीनियर नेताओं को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी दी. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
‘जनहित के संघर्ष को भी नई धार’
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि कांग्रेस परिवार के नवनियुक्त पदाधिकारियों और ऊर्जावान नेताओं को नए दायित्व की बधाई और शुभकामनाएं. आपका कुशल नेतृत्व व संगठन क्षमता, कांग्रेस के विचार को पूरे देश में नई पहचान देगा. पार्टी नए उत्साह से, जनहित के संघर्ष को भी नई धार देगी!
कौन हैं हरीश चौधरी?
हरीश राजस्थान के बालोतरा जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. साल 2018 और 2023 में चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा चौधरी 2009 और 2014 में बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे. केंद्रीय नेतृत्व के पसंदीदा नेता कहे जाते हैं. समय-समय पर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी जा चुकी हैं. राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. ऐसा कहा जाता है कि एक व्यक्ति- एक पद के तहत उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: नई आबकारी नीति, POS मशीन के बिना नहीं मिलेगी शराब, 1 अप्रैल से 19 पवित्र शहरों में होगी शराबबंदी
पंजाब के प्रभारी भी रह चुके हैं
मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनने से पहले हरीश चौधरी पंजाब राज्य के प्रभारी रह चुके हैं. इसके अलावा साल 2014 से 2019 तक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पद पर रहे. चौधरी को मुख्य धारा की राजनीति और संगठन दोनों में काम करने का लंबा अनुभव है.