‘मेरे नाम से स्कैम हो रहा है…पैसे मांगे जा रहे हैं…’, हर्षा रिछारिया ने 55 फेक ID के खिलाफ मामला दर्ज कराया
हर्षा रिछारिया ने 55 फेक अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज कराई
MP News: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में वायरल हुईं ‘सुंदर साध्वी’ और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने सोशल मीडिया फेक आईडी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी 3-4 आईडी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी.
55 फेक आईडी के खिलाफ शिकायत दर्ज
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाने के खिलाफ केस दर्ज कराया है. साइबर क्राइम ब्रांच पहुंचकर उन्होंने अपने नाम से बने करीब 55 फेक अकाउंट के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ से अब तक फेसबुक, इंस्टाग्राम पर जितनी भी फेक आईडी बनी हैं, जो मेरे नाम से फ्रॉड कर रहे हैं. स्कैम भी कर रहे हैं. ऐसे विज्ञापन मेरे नाम से कर रहे हैं जो मैं नहीं करती हूं.
उन्होंने आगे कहा कि मेरे नाम से पैसों की डिमांड की जा रही है. मेरे नाम से AI वीडियो बनाए जा रहे हैं. ऐसे 55 अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मुझे उम्मीद है जल्द न्याय मिलेगा.
ये भी पढ़ें: रवींद्र भवन में 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, परिजनों ने केस ना दर्ज करने का लगाया आरोप
कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 336 (4), आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 (C) और 66 (D) के तहत मामला साइबर सेल द्वारा मामला दर्ज किया गया है.
खुदकुशी की धमकी दी थी
हर्षा रिछारिया ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके सुसाइड की धमकी दी थी. AI से बनाए जा रहे वीडियो के खिलाफ उन्होंने ये धमकी दी थी. उन्होंने वीडियो में भावुक होते हुए कहा था कि जो लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं, उनके नाम मेरे पास आ चुके हैं. किसी भी सुबह अगर यह पता चलता है कि हर्षा रिछारिया ने सुसाइड कर लिया है, तो सुसाइड नोट में लिखकर जाउंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है.