Covid: कोरोना की दस्तक के बाद MP में स्वस्थ्य विभाग अलर्ट, अभी तक प्रदेश में नहीं मिला कोई पॉजिटिव मरीज
सांकेतिक तस्वीर
Covid: देश और दुनिया के कई देशों में कोविड के दस्तक देने के बाद मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है. हालांकि कोविड को लेकर राज्य सरकार की तरफ से कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. अच्छी बात ये है कि अभी तक मध्य प्रदेश में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. बीते कुछ दिनों से सिंगापुर, मलेशिया समेत दुनिया के कई कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में भी कई राज्यों में कई मरीजो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
‘वायरस से घबराने की जरूरत नहीं’
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देश और दुनिया में कोरोना के मरीज सामने आए हैं, लेकिन हमको घबराने की जरूरत नहीं है. भारत में भी दिल्ली के अलावा कई अन्य शहरों में कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीज मिले है. इसके पहले भी हम कोरोना की 2 लहर का सामना कर चुके हैं. इसलिए हम अच्छी तरह जानते हैं कि वायरस से कैसे बचाना है और हमको क्या करना चाहिए.
लक्षण मिलने पर तुरंत जांच करवाएं
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना को लेकर घबराने की बात तो नहीं है लेकिन हमको सावधान रहने की जरूरत है. जबलपुर सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि कोरोना के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से जरूर मिलें. गला खराब, जुकाम और बुखार इन लक्षणों के दिखने पर लोगों को जरूरी है कि वो डॉक्टर से मिले और अपनी जांच कराएं. हमारे देश की जनसंख्या काफी ज्यादा है ऐसे में कोविड के स्प्रेड होने का खतरा ज्यादा है.