MP Weather: मध्य प्रदेश में गर्मी ने 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, अप्रैल में 50 डिग्री तक पहुंचेगा पारा; बढ़ेगी परेशानी

मध्य प्रदेश में अप्रैल के पहले हफ्ते से ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज धूप के कारण लोग दिन में घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं.
Severe heat will increase in Madhya Pradesh.

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी बढ़ेगी.

MP Weather: अप्रैल की शुरुआत में ही पूरा मध्यप्रदेश प्रचंड गर्मी की चपेट में है. भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. प्रदेश में अप्रैल महीने में तेज गर्मी ने बीते 05 सालों का रिकॉर्ड तो़ड़ दिया. वहीं अब मध्यप्रदेश में गर्मी का रिकॉर्ड टूट रहा है. मौसम विभाग ने इस बात के संकेत दिए हैं कि पूरे अप्रैल मई के महीने आसमान आग उगलेगा. तापमान 49 से 50 डिग्री पहुंचने वाला है.

पहले हफ्ते से ही शुरू हुई गर्मी

अप्रैल का पहला हफ़्ता में आसमान से आग बरस रही है. लोगों का घरों से अभी से निकलना मुश्किल हो रहा है. लोगों का कहना है कि तीखी धूप ने हाल बेहाल कर दिया है. घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. तेज धूप से हेल्थ इश्यू भी हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि उम्मीद नहीं थी कि अप्रैल की शुरुआत में ही भीषण गर्मी की शुरुआत हो जाएगी. बच्चों की कॉपी-किताबे यूनिफॉर्म खरीदना मजबूरी है, इसीलिए आना पड़ रहा है. गर्मी के चलते बच्चों की भी हालत खराब है.

दिन में निकलने से बच रहे हैं लोग

चिलचिलाती धूप के चलते लोग बाजारों में तस्वीर बदल गई है. दुकानों के बाहर चादर डालकर धूप से बचाव किया जा रहा है. बाजार में खरीददारी करते लोगो का बुरा हाल है. स्कूली बच्चे छाते का सहारा ले रहे हैं. लोग अब प्रचंड गर्मी के चलते दिन में निकलने से बच रहे हैं.

पारा 50 डिग्री तक पहुंचने की संभावना

मौसम विभाग में साइंटिस्ट डायरेक्टर वेद प्रकाश का कहना है कि इस बार गर्मी के रिकॉर्ड टूटे हैं. बीते सालों के मुकाबले अप्रैल के दूसरे हफ्ते और मई में तापमान 49 से 50 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. वहीं मंगलवार से प्रदेश के कुछ हिस्सो में लू का अलर्ट है. भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया सहित कुछ जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है… अभी तो गर्मी की शुरुआत हुई है आने वाले दिनों में तापमान में बीते कई सालों के मुकाबले इजाफा देखने को मिलेगा. इस बार राहत की कोई संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें: Weather: देश में अगले 11 दिन भीषण गर्मी का अलर्ट; MP-UP में हीटवेव, जानें मौसम का सारा हाल

ज़रूर पढ़ें