MP News: ‘विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है…’, हेमंत कटारे ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- ये निम्न स्तर की राजनीति है
हेमंत कटारे (फाइल फोटो)
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सुप्रीम कोर्ट के फिर से जांच के आदेश देने के बाद पहली बार सफाई दी है और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा के घोटाले को उठाया, नर्सिंग घोटाले को उठाया और जलजीवन मिशन के 10 हजार करोड़ रुपये के घोटाले को सामने लेकर आए, सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है. सुप्रीम कोर्ट में झूठे तथ्यों के आधार पर फिर से जांच की मांग कर रही है.
‘मेरा पूरा सहयोग रहेगा’
हेमंत कटारे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हर निर्णय का सम्मान किया जाएगा. इस मामले में 7-8 साल तक जांच कर चुके हैं. पहली बार आरोप लगाया तो मैं जनता की अदालत में साढ़े 21 हजार वोट से जीतकर आया. इस विधानसभा का सदस्य बना. हाई कोर्ट में भी मेरी जीत हुई, साढ़े 7 साल जांच हुई लेकिन कुछ नहीं निकाल पाए.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जांच करना चाहता है, तो स्वागत करता हूं. मेरा पूरा सहयोग रहेगा. झूठे आरोपों को आप बदल नहीं सकते हैं. इसमें बीजेपी के नेता फंसे हुए हैं. बीजेपी के नेता जो महिलाओं की आड़ में राजनीति करते हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि ये कितनी निम्न स्तर की राजनीति है.
ये भी पढ़ें: MP News: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़, दो महिलाओं की मौत, कई लोग घायल
क्या है पूरा मामला?
उपनेता प्रतिपक्ष और अटेर विधानसभा सीट से विधायक हेमंत कटारे पर साल 2018 में एक युवती ने रेप का आरोप लगाया था. दिसंबर 2024 में मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में पहुंचा. कोर्ट ने कटारे को राहत देते हुए गिरफ्तारी से अतंरिम राहत दे दी और कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगे. इसके बाद जनवरी 2025 में मध्य प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की.
इस मामले में 4 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने आदेश दिया कि उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए और इसके साथ ही हेमंत कटारे की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी.