MP News: हेमंत खंडेलवाल होंगे एमपी बीजेपी के अध्यक्ष, आज होगा औपचारिक ऐलान

MP News: हेमंत खंडेलवाल का एमपी का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है. बुधवार को उनके नाम का औपचारिक ऐलान होगा.
Hemant Khandelwal is set to become BJP state president, formal announcement will be made today

हेमंत खंडेलवाल का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनना तय, आज होगा औपचारिक ऐलान

MP News: हेमंत खंडेलवाल का मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनना तय हो गया है. केवल हेमंत खंडेलवाल ने ही नामांकन भरा है. इससे ये रास्ता साफ हो गया है कि उन्हें ही निर्विरोध चुना जाएगा. बुधवार को सुबह 11 बजे उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद, प्रदेश से केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.

कौन है हेमंत खंडेलवाल?

पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक हेमंत खंडेलवाल का निर्वाचन क्षेत्र बैतूल है. अपने पिता विजय कुमार खंडेलवाल के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की और सांसद बने. इसके बाद 2013 में बैतूल से विधायक चुने गए और 2018 तक अपना पूरा कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद वे 2023 में फिर से विधायक चुने गए.

ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं

2007 से 2009 तक सांसद
2013 से 2018 तक बैतूल से विधायक
2014 से 2018 तक भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष
2021 में प्रवासी कार्यकर्ता प्रभारी (पश्चिम बंगाल चुनाव)
2022 में प्रवासी कार्यकर्ता प्रभारी (उत्तर प्रदेश चुनाव)
2023 से विधायक

ये भी पढ़ें: MP News: प्रदेश में चली की तबादला एक्सप्रेस! लोकायुक्त-EOW अधिकारियों का ट्रांसफर, ग्वालियर-जबलपुर के बदले गए एसपी

नामांकन की प्रक्रिया पूरी

मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल ने नामांकन भर दिया है. CM मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वर्तमान BJP प्रदेश अध्यक्ष प्रस्तावक बने. इस चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भोपाल में हैं.

BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए सिर्फ हेमंत खंडेलवाल ने नामांकन भरा है. ऐसे में स्थिति साफ है कि वह ही वीडी शर्मा की जगह लेंगे. हालांकि, औपचारिक ऐलान बाकी है. 2 जुलाई को मध्य प्रदेश BJP को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. वर्तमान BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल साढ़े पांच साल से ज्यादा हो चुका है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि उन्हें संगठन में कोई अलग जिम्मेदारी मिल सकती है.

ज़रूर पढ़ें