MP: हेमंत खंडेलवाल का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय, बैतूल भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी
हेमंत खंडेलवाल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना तय है. इसको लेकर बैतूल के भाजपा कार्यालय में जमकर आतिशबाजी हुई.
Betul News: हेमंत खंडेलवाल का मध्य प्रदेश BJP का अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है. जिसके बाद बैतूल भाजपा कार्यालय पर जश्न का माहौल है. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नया भारत है. छोटे से जिले के एक नेता को प्रदेश की कमान देकर PM मोदी और भाजपा ने नई इबारत लिखी है. भरोसा है कि हेमन्त खंडेलवाल प्रदेश भाजपा को नई दिशा देंगे.
#BreakingNews : हेमंत खंडेलवाल के विधानसभा क्षेत्र बैतूल में शुरू हुआ जश्न…#madhyapradeshnews #BJP #newpresident #Hemantkhandelwal #VistaarNews @BargaleDeepesh pic.twitter.com/yCXLWB9Ps5
— Vistaar News (@VistaarNews) July 1, 2025
मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी
मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल ने नामांकन भर दिया है. CM मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वर्तमान BJP प्रदेश अध्यक्ष प्रस्तावक बने. इस चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भोपाल में हैं.
BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए सिर्फ हेमंत खंडेलवाल ने नामांकन भरा है. ऐसे में स्थिति साफ है कि वह ही वीडी शर्मा की जगह लेंगे. हालांकि, औपचारिक ऐलान बाकी है. 2 जुलाई को मध्य प्रदेश BJP को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.
वर्तमान BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल साढ़े पांच साल से ज्यादा हो चुका है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि उन्हें संगठन में कोई अलग जिम्मेदारी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: MP: कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर रासुका लगी, इंदौर में लव जिहाद में फंडिंग करने के मामले में दर्ज हुआ था मुकदमा
कौन हैं हेमंत खंडेलवाल?
पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक हेमंत खंडेलवाल का निर्वाचन क्षेत्र बैतूल है. अपने पिता विजय कुमार खंडेलवाल के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की और सांसद बने. इसके बाद 2013 में बैतूल से विधायक चुने गए और 2018 तक अपना पूरा कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद वे 2023 में फिर से विधायक चुने गए.
निष्ठावान कार्यकर्ता और संघ के चहेते
अब सवाल यह है कि रेस में हेमंत खंडेलवाल के अलावा और भी कई नाम चल रहे थे, लेकिन इन सबके बीच हेमंत खंडेलवाल को ही वरीयता क्यों दी गई. हेमंत खंडेलवाल को एमपी बीजेपी की कमान सौंपने के पीछे कई वजहें रही हैं. हेमंत खंडेलवाल बेहद सहज, सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के माने जाते हैं. अपने इलाके में वह लोकप्रिय हैं और हमेशा से उनकी छवि एक निष्ठावान कार्यकर्ता की रही है. हालांकि, केवल ये चीजें ही नहीं थीं जो उन्हें एमपी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गईं. उनके नाम को लेकर संघ और पार्टी आलाकमान की सहमति भी बड़ी वजह रही. बैतूल से होते हुए वे एमपी के पार्टी प्रमुख की कुर्सी तक पहुंचे हैं, तो इसके पिता की राजनीतिक विरासत का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है.