MP News: एमपी में भाजपा की नई कार्यकारिणी पर अंतिम मुहर दिल्ली से, हेमंत खंडेलवाल जल्द कर सकते हैं ऐलान

MP News: हेमंत खंडेलवाल की टीम बिल्कुल नई हो सकती है. खंडेलवाल की टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष से लेकर महामंत्री तक 70 प्रतिशत चेहरे नए हो सकते हैं.
BJP leaders meet

भाजपा सीनियर लीडर मुलाकात

MP News: मध्य प्रदेश में भाजपा अपनी नई टीम बनाने की तैयारी में लगी हुई है. इसको लेकर खबरें भी आ रही हैं कि दिवाली के पहले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल नई टीम का ऐलान कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि नई कार्यकारिणी में जिन नामों को शामिल करने का प्रस्ताव था, उन सभी नामों पर विचार-विमर्श पूरा हो चुका है. जानकारी के अनुसार, हाल ही में सीएम मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन के महामंत्री हितानंद शर्मा ने नई कार्यकारिणी को लेकर मुलाकात की थी. इस मुलाकात में चर्चा होने के बाद पदाधिकारियों की लिस्ट तैयार की गई है और इस लिस्ट को केंद्रीय नेतृत्व के पास दिल्ली भेज दिया गया है.

दिल्ली से मंजूरी के बाद हो सकता है ऐलान

इस नई कार्यकारिणी की लिस्ट पर दिल्ली नेतृत्व की मंजूरी मिलने के बाद हेमंत खंडेलवाल अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाले हुए 100 दिन होने वाले हैं, लेकिन खंडेलवाल की नई टीम का ऐलान फिलहाल नहीं हो पाया है. इस नई टीम को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है और जल्द ही इसका ऐलान होगा.

नए चेहरों को मिलेगा मौका

बताया जा रहा है कि हेमंत खंडेलवाल की टीम बिल्कुल नई हो सकती है. खंडेलवाल की टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष से लेकर महामंत्री तक 70 प्रतिशत चेहरे नए हो सकते हैं. पहले भी वीडी शर्मा की टीम में प्रदेशभर से नए चेहरों को मौका मिला था. इनमें से कई नेताओं को प्रदेश में दूसरी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. वहीं टीम के 16 नेता विधायक और सांसद बन चुके हैं. ऐसे में हेमंत खंडेलवाल की टीम पूरी तरह से नई देखने को मिल सकती है, क्योंकि कुछ समय से हेमंत खंडेलवाल कई जिलों का दौरा करके लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो दिवाली के पहले प्रदेश में भाजपा की नई कार्यकारिणी का ऐलान हो सकता है.

ये भी पढे़ं- MP News: छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद कार्रवाई लगातार जारी, दिनेश मौर्य की जगह दिनेश श्रीवास्तव ड्रग कंट्रोलर बनाए गए

इनमें भी हो सकता है बदलाव

भाजपा की नई टीम की घोषणा के अलावा और भी मोर्चों के अध्यक्षों का बदलना तय माना जा रहा है. इसमें युवा मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा और महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं. इन सभी मोर्चों में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व युवाओं को नई जिम्मेदारी सौंप सकता है. वहीं भाजपा ने कई जिलों में नई कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी है.

ज़रूर पढ़ें