‘मुझमें अतिरिक्त योग्यता नहीं है…’, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल बोले- जो पार्टी से दाएं-बाएं होगा, उसे दिक्कत होगी
हेमंत खंडेलवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
MP News: बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. संगठन चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने औपचारिक ऐलान किया. हेमंत खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के कारण प्रदेश का संगठन आदर्श बना है. उन्होंने आगे कहा कि सभी को पार्टी का काम मिलेगा. जो पार्टी से दाएं-बाएं होगा उसे दिक्कत होगी.
‘मुझमें अतिरिक्त योग्यता नहीं है’
हेमंत खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि वीडी शर्मा जी ने संगठन को ऊंचाई पर पहुंचने का काम किया है. जो नेता हमारे बीच में नहीं रहे, उन्होंने भी संगठन को आगे बढ़ाया है. मैं संगठन को आगे ले जाऊंगा. मुझमें अतिरिक्त योग्यता नहीं है. मैं एक कार्यकर्ता हूं. पीएम मोदी ने देश को बुलंदी ले जाने का काम किया है.
"भाजपा जिन ऊंचाइयों पर है, उसे कायम रखते हुए और आगे ले जाने का प्रयास करूंगा."- मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति पर बोले हेमंत खंडेलवाल#MadhyaPradesh #VDSharma #HemantKhandelwal #MPNews #HemantKhandelwal4BJPMP @Hkhandelwal1964 pic.twitter.com/3HNGemWDY1
— Vistaar News (@VistaarNews) July 2, 2025
उन्होंने आगे कहा कि मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के नेतृत्व में सभी को काम करना है. मोहन यादव एक नई परिभाषा लिख रहे हैं. उद्योग, रोजगार, विकास पर काम कर रहे हैं. हम सब मिलकर इतिहास बनाएंगे.
‘मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं’
नवनिर्वाचित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं. जैसा चुनाव बीजेपी में हुआ, वैसा चुनाव कांग्रेस वार्ड में भी नहीं करा पाएगी. बीजेपी एक आदर्श संगठन है. जहां संस्कार और अनुशासन की बात होती है.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार के पतन के ‘खामोश सूत्रधार’ हैं हेमंत खंडेलवाल! MP BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष ने चला था छिपा ‘दांव’
‘बीजेपी मेरे रग-रग में है’
हेमंत खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए बीजेपी मेरे रग-रग में है. हर कार्यकर्ता का सम्मान होगा. किसी के सम्मान में कमी नहीं होगी. सभी को पार्टी का काम मिलेगा. जो पार्टी से दाएं-बाएं होगा, उसे दिक्कत होगी.