Gwalior: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत, घर से फैक्ट्री जाने के लिए निकले थे दोनों

सूर्या फैक्ट्री में काम करने वाले 2 कर्मचारी सुबह 5 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे. तभी अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से हादसा हो गया.
2 factory workers died in a road accident.

सड़क हादसे में फैक्ट्री के 2 कर्मचारियों की मौत.

Gwalior Accident: ग्वालियर में ड्यूटी पर जाते समय सूर्या फैक्ट्री के दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों सुबह 5 बजे बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. हालांकि टक्कर मारने वाले वाहन का अब तक पता नहीं लग सका है.

दोनों ड्यूटी के लिए सुबह 5 बजे घर से निकले थे

पूरा मामला ग्वालियर की भिंड रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 का है. जहां सूर्य विहार कॉलोनी, पिंटो पार्क निवासी भूप सिंह सिकरवार और उनके साथी कर्मचारी मुकेश अग्निहोत्री सुबह 5 बजे अपने घर से निकले थे. जैसे वो केंद्रीय विद्यालय के पास पहुंचे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें दोनों ने ही मौके पर ही दम तोड़ दिया.

CCTV कैमरों की मदद से हो रही आरोपी की तलाश

घटना के बाद से अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं लग सका है. जिसके लिए पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही है. इसके साथ ही टोल नाकों पर भी निगरानी की जा रही है. जिससे टक्कर मारने वाले वाहन का पता चल सके.

ये भी पढ़ें: Indore: ‘हिंदू होकर पूरे मोहल्ले को मुसलमान बनाओगे क्या?’, BJP से निष्कासित पार्षद जीतू ने दुकानदार को हड़काया

ज़रूर पढ़ें