Jabalpur: जॉय स्कूल में तालाबंदी करने पहुंचे हिंदूवादी संगठन, संचालक पर रिटायर्ड कैप्टन बहू ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

आकांक्षा का आरोप है कि ससुराल वालों ने सेना की नौकरी भी छुड़वा दी. जब धर्म परिवर्तन नहीं किया तो 2020 में घर से निकाल दिया था.
In Jabalpur, Hindu organizations demolished the barricades at Joy School.

जबलपुर में हिंदूवादी संगठनों ने जॉय स्कूल में बैरिकेडिंग गिरा दी.

Joy School Of Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर के जॉय स्कूल में हिंदूवादी संगठन तालाबंदी करने पहुंचे. जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन पर उसकी बहू और सेना की रिटायर्ड अधिकारी आकांक्षा अरोरा ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आकांक्षा अरोरा ने आरोप लगाया है कि पति, सास और ससुर ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया और मारपीट की है.

स्कूल के गेट पर अखिलेश मेबन के खिलाफ प्रदर्शन

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जॉय स्कूल में बैरेकेडिंग गिराकर तालाबंदी करने पहुंचे हैं. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बहू आकांक्षा अरोरा ने पुलिस से शिकायत की थी कि पति, सास और ससुर तीनों ईसाई बनने का दबाव बना रहे हैं.

धर्मांतरण के मामले में तीनों को जेल भेजा गया

जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक की बहू आकांक्षा अरोरा ने पति, सास और ससुर अखिलेश मेबिन के खिलाफ 28 जून को महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद तीनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया और फिर वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

शादी के पहले भी ईसाई बनने का आरोप लगाया था

सेना से रिटायर अधिकारी आकांक्षा अरोरा का आरोप है कि शादी से पहले पति तनय और सास-ससुर ने ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया था. 10 दिसंबर, 2017 को बड़ी ओमती के हिंदू मैथ्योडिस्ट चर्च में उसका मत परिवर्तित कराया गया. इसके 10 दिन बाद तनय के साथ शादी हुई.

आकांक्षा का आरोप है कि ससुराल वालों ने सेना की नौकरी भी छुड़वा दी. जब धर्म परिवर्तन नहीं किया तो 2020 में घर से निकाल दिया था.

पहले भी लग चुके हैं हिंदू विरोधी आरोप

यह पहला मौका नहीं है जब जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन के खिलाफ आरोप लगे हों. इसके पहले भी अखिलेश मेबिन पर हिंदू विरोधी बयानबाजी का आरोप लग चुका है. 3 महीने पहले अखिलेश की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल हुई थी. जिसमें उसने भगवान राम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ थाने में FIR दर्ज हुई थी. अखिलेश मोबिन विदेश भागने की फिराक मे था, लेकिन तभी मध्य प्रदेश पुलिस ने कोच्चि पुलिस के साथ मिलकर अखिलेश मोबिन को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढे़ं: MP: 14 साल की लड़की ने खुद के अपहरण की कहानी बनाई, घर वालों से मांगी 15 लाख की फिरौती, मां की डांट से तंग आ गई थी

ज़रूर पढ़ें