राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और रोंगटे खड़ी करने वाला सच सामने आया, हत्या के बाद धारदार हथियार से सोनम ने इस तरह पोंछा खून

शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की 'दाओ' नाम के हथियार से की गई थी. हत्या के बाद दाओ पूरी तरह खून से सन गया था. आरोपियों ने दाओ को ना तो खून से कपड़े से पोछा और ना ही कागज से पोछा बल्कि इसे घास से पोछकर साफ किया.
Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi (File Photo)

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी(File Photo)

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच की जा रही है, वैसे-वैसे नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी पर लगा है. पुलिस हत्याकांड में सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी समेत 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन अभी पुलिस की जांच में एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है.

‘दाओ’ में लगा खून, ना कपड़े और ना ही कागज से पोछा

शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की ‘दाओ’ नाम के हथियार से की गई थी. हत्या के बाद दाओ पूरी तरह खून से सन गया था. आरोपियों ने दाओ को ना तो खून से कपड़े से पोछा और ना ही कागज से पोछा बल्कि इसे घास से पोछकर साफ किया. इसके बाद राजा का मोबाइल कुचल दिया. जिससे कि लोकेशन ट्रेस ना हो सके. इसके बाद आरोपी आकाश ने अपनी खून से सनी हुई टीशर्ट उतारकर काई में फेंक दी.

सोनम ने आरोपी विक्की को दिए थे 20 हजार

वहीं राजा रघुवंशी ने हत्या के बाद आरोपी विक्की को 20 हजार रुपये दिए थे और बुर्का देकर शिलॉन्ग की तरफ रवाना कर दिया था. वहीं हत्या के बाद सोनम भी इंदौर वापस लौट गई थी और 4 दिनों तक राज कुशवाहा के घर पर रुकी थी. इस दौरान राज की मां और बहन घर पर नहीं थे. लेकिन जब दोनों वापस लौटे तो राज ने इंदौर के देवास में एक किराए का फ्लैट ले लिया. इसके बाद सोनम भी 4-5 दिनों तक यहीं रुकी थी.

ये भी पढे़ं: ‘आपसे मिलने के लिए मैं जान की बाजी लगाने को तैयार हूं’, बिहार में बोले CM मोहन यादव- मुझे रोकने के लिए रास्ते और हेलीपैड खोदे गए

ज़रूर पढ़ें