लोगों को बांटने की जगह रोड पर फेंक दिए सैकड़ों आधार कार्ड, पोस्ट ऑफिस कर्मियों की लापरवाही उजागर
सड़क किनारे फेंक मिले आधार कार्ड
MP News: खरगोन शहर के डाबरिया क्षेत्र में डाक विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां रजिस्ट्रेशन के बाद जिन आधार कार्ड को लोगों के घरों तक पहुंचाया जाना था, वे रोड पर सैकड़ों की तादाद में फेंके हुए मिले हैं. जिस दस्तावेज की आज के समय में पहचान और सुरक्षा हर सरकारी काम में अहम होती है, उसे इस तरह सड़क किनारे फेंका जाना गंभीर सवाल खड़ा करता है. प्राथमिक जांच में मामला डाक विभाग की लापरवाही से जुड़ा बताया जा रहा है.
रोड से 223 आधार कार्ड किए जब्त
ढाबे के पास रोड पर पड़े आधार कार्ड शहर के संजय नगर और राजेंद्र नगर क्षेत्रों के लोगों के नाम पर थे. इस मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने डाबरिया पटवारी को मौके पर भेजा, जहां पंचनामा तैयार कर 223 आधार कार्ड जब्त किए गए. फिलहाल सभी दस्तावेज तहसीलदार के पास जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
पोस्ट मास्टर ने अपनाया गैर जिम्मेदाराना रवैया
पोस्ट मास्टर रूप कुमार खांडवे से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए कहा कि इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता, आधार तो ऑनलाइन भी निकल जाता है. पोस्ट मास्टर की इस बात को सुनकर सभी लोग हैरान रह गए. अधिकारी का यह बयान लोगों की नाराजगी का कारण बना गया है. इस पर एडीएम रेखा राठौर ने कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- एमपी में शादी सीजन से होगा 30 हजार करोड़ का कारोबार, 1.85 लाख विवाहों से बढ़ेगी बाजार में रौनक