बुरहानपुर में मेरठ की तरह पति की हत्या, पत्नी ने सिर पर बीयर की बोतल मारी, फिर प्रेमी के भेजे बदमाशों ने किए 31 वार

पत्नी का शादी से पहले से ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के बाद भी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता बनाए रखा और फिर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया
Deceased Rahul and his wife

मृतक राहुल और उसकी हत्या की आरोपी पत्नी.

Burhanpur Husband Murder: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में मेरठ कांड जैसी घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ योजना बनाकर पति की हत्या कर दी. बाइक से जाते समय पत्नी ने चप्पल नीचे गिरने का बहाना बनाया. जैसे ही पति ने बाइक रोकी तो प्लानिंग के मुताबिक प्रेमी के भेजे हुए 2 साथी मौके पर पर आ गए. सबसे पहले पत्नी ने पति के सिर पर बीयर की बोतल से पहला वार किया. जिससे वो बेहोश हो गया. इसके बाद पति के भेजे गए नाबालिग सहित 2 साथियों ने ताबड़तोड़ 31 वार किए जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं आरोपी महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल करके अपने पति की डेड बॉडी दिखाई और कहा कि यहां का काम हो गया है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल की पत्नी का उसके शादी के पहले से ही एक युवक से युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. राहुल से शादी के बाद भी पत्नी के अपने प्रेमी युवराज के साथ संबंध बने रहे. अपने पति से छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने प्रेमी युवराज और उसके 2 साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई. 12 अप्रैल को महिला ने अपने पति के साथ बैठकर एक ढाबे पर खाना खाया. इसके बाद घर वापस आते समय योजना के मुताबिक पत्नी ने IT कॉलेज के पास चप्पल गिरने का बहाना बनाया. जैसे ही राहुल ने गाड़ी रोकी पत्नी ने बीयर की बोतल सिर पर मार दी. इसके बाद राहुल बेहोश हो गया. जिसके बाद युवराज के दोनों साथी मौके पर आ गए. जिसमें एक आरोपी का नाम ललित है और दूसरा नाबालिग है. आरोपियों ने मिलकर धारदार हथियार से राहुल पर 31 वार किए जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी लोग महाराष्ट्र के रावेर पहुंचे. इसके बाद वो ट्रेन से इटारसी गए. फिर बस से बाद सभी आरोपी इंदौर पहुंचे. जहां पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ज़रूर पढ़ें