MP News: भोपाल और जबलपुर में I Love Muhammad कैंपेन, हिंदू संगठनों ने कहा- भड़काने के लिए लगाए पोस्टर

मुस्लिम समुदाय का कहना है, 'हमको इस्लाम धर्म से मोहब्बत है. हम किसी धर्म का विरोध नहीं कर रहे हैं. अपने मजहब से मोहब्बत दिखाने में कुछ गलत नहीं है.'
'Religious poster war' in Jabalpur.

जबलपुर में 'धार्मिक पोस्टर वॉर'.

MP News: मध्य प्रदेश में भी अब मुस्लिम समाज के लोग ‘आई लव मोहम्मद’ (I Love Muhammad) कैंपेन चला रहे हैं. राजधानी भोपाल और जबलपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने पोस्टर लगाए हैं. वहीं ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है. हिंदू संगठनों का कहना है कि मुस्लिम समाज जानबूझकर भड़काने के लिए पोस्टर लगा रहा है. हिंदू संगठनों ने इसके जवाब में अलग-अलग जगहों पर ‘आई लव श्रीराम’, ‘आई लव महाकाल'”‘ और भगवा झंडों के साथ पोस्टर लगा दिए हैं.

ताजुल मस्जिद में ‘I Love Muhammad’ कैंपेन

राजधानी भोपाल की ताजुल मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोग ‘I Love Muhammad’ कैंपेन चला रहे हैं. मस्जिद में लोग बड़ी संख्या में पोस्टर लेकर पहुंचे. बाइक, कार और ऑटो पर ‘I Love Muhammad’ के पोस्टर लगाकर पहुंचे. मुस्लिम समुदाय का कहना है, ‘हमको इस्लाम धर्म से मोहब्बत है. हम किसी धर्म का विरोध नहीं कर रहे हैं. अपने मजहब से मोहब्बत दिखाने में कुछ गलत नहीं है.’

जबलपुर में हो रहा ‘धार्मिक पोस्टर वॉर’

जबलपुर में इन दिनों धार्मिक पोस्टर वार का सिलसिला तेज हो गया है. शहर के कई हिस्सों में ‘आई लव यू मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लगाए जाने के बाद माहौल गरमा गया है. पोस्टर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस तरह की रियल तेजी से वायरल हो रही हैं. हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस तरह के पोस्टर जानबूझकर शांति भंग करने और साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की नीयत से लगाए गए हैं.

हिंदूवादी संगठनों ने इसका जवाब देते हुए शहर के अलग-अलग स्थानों पर ‘आई लव श्रीराम’, ‘आई लव महाकाल’ और भगवा झंडों के साथ पोस्टर लगा दिए. संगठनों का कहना है कि यदि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई, तो वे पूरी तरह से तैयार हैं और शहर की शांति भंग नहीं होने देंगे. सिर्फ जबलपुर ही नहीं, बल्कि देश के कई अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के ‘आई लव यू मोहम्मद’ वाले पोस्टर लगाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की जा चुकी है. वहीं, जबलपुर प्रशासन और पुलिस हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढे़ं: ‘राहुल गांधी अपनी जवान बहन का चौराहे पर चुंबन करते हैं’, कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान

ज़रूर पढ़ें