‘जिस मुस्लिम ने कट्टरता की शिक्षा ली, वो महिलाओं पर अत्याचार करने और पंक्चर बनाने वाला बना’, IAS नियाज खान का पोस्ट वायरल
IAS नियाज खान पोस्ट
MP News: मध्य प्रदेश कैडर के IAS नियाज खान एक बार फिर अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. अक्सर अपनी पोस्ट और विचारों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले IAS नियाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुसलमानों की शिक्षा और कट्टरता को लेकर एक पोस्ट की है. उन्होंने लिखा कि जिस मुस्लिम ने कट्टरता की शिक्षा ली, वो महिलाओं पर अत्याचार करने और पंक्चर बनाने वाला बना.
‘शिक्षा मुस्लिमों के लिए रामबाण औषधि है’
IAS नियाज खान ने X पर लिखा- ‘जिस मुस्लिम ने शिक्षा प्राप्त की वह लंदन, न्यूयॉर्क का मेयर बना तो अमेरिका में गवर्नर और लेफ्टिनेंट गवर्नर बना. जिस मुस्लिम ने कट्टरता और अंधविश्वास की शिक्षा ली वो मैकेनिक, महिलाओं पर अन्याय करने वालाऔर पंक्चर बनाने वाला बना. शिक्षा मुस्लिमों के लिए रामबाण औषधि है, समझें इसे.’
जिस मुस्लिम ने शिक्षा प्राप्त की वह लंदन, न्यूयॉर्क का मेयर बना तो अमेरिका में गवर्नर और लेफ्टिनेंट गवर्नर बना। जिस मुस्लिम ने कट्टरता और अंधविश्वास की शिक्षा ली वो मैकेनिक, महिलाओं पर अन्याय करने वालाऔर पंक्चर बनाने वाला बना। शिक्षा मुस्लिमों के लिए रामबाण औषधि है, समझें इसे।
— NIYAZ KHAN (@saifasa) November 23, 2025
IAS नियाज खान के इस पोस्ट को मौलाना अरशद मदनी के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि लंदन या न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में मुसलमान मेयर बन सकते हैं, जबकि भारत में वही व्यक्ति किसी विश्वविद्यालय का कुलपति तक नहीं बन सकता. माना जा रहा है कि IAS नियाज खान ने इस बयान पर ही प्रतिक्रिया दी है.
अक्सर सुर्खियों में रहते हैं IAS नियाज खान
बता दें कि IAS नियाज खान अक्सर अपनी पोस्ट और विचारों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कुछ समय पहले ही वह अपने अरब वाले पोस्ट को लेकर चर्चाओं में थे. उन्होंने लिखा था- ‘इस्लाम अरब के लोगों ने फैलाया और परिणाम भारत के तीन हिस्से हो गए. भविष्य में अरब संस्कृति को भारत में घुसने नहीं दिया जाएगा. अभी भी कहीं-कहीं अरब का लिबास, एक लंबा कपड़ा और सर पर रिंग लगा कपड़ा देखने को मिलता है. ऐसे लोग जो सुखभोगी अरब के कपड़े पहनते हैं वे बंद कर दें भारत के लिए.’
ये भी पढ़ें- बैतूल जिला अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग, ग्राउंड फ्लोर का वार्ड कराया गया खाली
उन्होंने आगे लिखा था- ‘भारत को अरब नहीं बनने दिया जाएगा. यहां की संस्कृति का सभी मुस्लिम भाई सम्मान करना सीखें.’